Pappu Yadav: पूर्णिया सांसद के एक बयान ने फिर सनसनी मचा दी है। चुनावी माहौल के बीच समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू के दौरान पप्पू यादव मोहम्मद अली जिन्ना का बचाव करते नज़र आए। पूर्णिया सांसद ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और मुस्लिम लीग के नेता मोहम्मद अली जिन्ना का बचाव करते हुए कई तर्क दिए हैं। पप्पू यादव ने बेबाकी से कहा है कि जिन्ना, चाहे कितने भी सही हों या गलत, गाली देने लायक नहीं हैं। इसके अलावा, पूर्णिया सांसद ने इशारों-इशारों में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एक अहम संकेत दिया है। सांसद पप्पू यादव की कही एक-एक बात सोशल मीडिया पर सुर्खियाँ बटोर रही है।
मोहम्मद अली जिन्ना के बचाव में पप्पू यादव
पूर्णिया सांसद ने उस जिन्ना का बचाव किया है जो कट्टरपंथ की विचारधारा से प्रेरित था और जिसने खून की नदियाँ बहाकर भारत के विभाजन में भूमिका निभाई थी। पप्पू यादव की नज़र में मोहम्मद अली जिन्ना को गाली देना सरासर गलत है। पप्पू यादव संक्षेप में कहते हैं कि “जिन्ना जितना सही या गलत है, उतना गाली देने लायक कोई नहीं है। देश के बंटवारे में अकेले जिन्ना की भूमिका नहीं थी।”
तेजस्वी यादव को ‘घमंडी युवराज’ कहा
पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के संयुक्त मंच पर चढ़ने की अनुमति न मिलने पर उनका प्रतीकात्मक गुस्सा साफ़ दिखाई दिया। स्मिता प्रकाश के सवालों का जवाब देते हुए पप्पू यादव ने साफ़ कह दिया कि वह घमंडी ‘युवराज’ के साथ कभी मंच साझा नहीं करेंगे। यहाँ युवराज का मतलब तेजस्वी यादव से लिया जा रहा है। वहीं पार्टी के प्रति उनके समर्पण को लेकर सांसद पप्पू यादव कहते हैं कि वह कांग्रेस और राहुल गांधी के प्यार में पागल हैं। अब उनका कोई अता-पता नहीं है। पूर्णिया सांसद के ये शब्द तेजस्वी यादव के साथ-साथ राहुल गांधी के लिए भी एक अहम संकेत हैं। इसके अलावा पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को सलाह दी है कि वह बिहार का मुख्यमंत्री बनने का सपना देखना बंद कर दें।

