Shahdara Murder Case: दिल्ली के शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी में हुए हत्याकांड ने सबको बुरी तरह दहशत में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि, शुक्रवार देर शाम मामूली कहासुनी ने एक खौफनाक मंजर बना दिया। दरअसल, यहां गली में स्कूटी टच की छोटी सी घटना के कारण एक मासूम को मौत के घाट उतार दिया गया। इस दौरान 3 लड़कों ने 21 साल के यश की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं मृतक यश के घर में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि यश अपने माँ-बाप का एक ही चिराग था।
खचाखच चले चाकू
आपकी जानकारी के लिए बता दें, यश की स्कूटी गली में खड़े एक लड़के से अचानक टकरा गई। जिसके बाद इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और फिर अचानक हाथापाई की नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान एक लड़के ने अचानक चाकू निकाल लिया और यश पर पीछे से धड़ाधड़ वार करना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में यश को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
माँ ने किया बड़ा खुलासा
इतना ही नहीं इस दौरान यश की मां ने दावा किया कि ये सिर्फ़ रोड रेज का मामला नहीं है। बल्कि ये लड़की का चक्कर है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, यश और आरोपी के साथ एक लड़की यहॉ । ये सब उसी की वजह से हुआ। यश के परिवार का आरोप है कि ये लड़के पहले भी हत्या कर चुके हैं। यश की मां कहती हैं, ‘मेरा बेटा उस लड़की को जानता था जिसके पार्टनर ने मेरे बेटे को मारा। उस लड़की ने मेरे बेटे को धोखा दिया। वह उससे पैसे लेती थी।

