Home > देश > शर्मनाक! अहमदाबाद विमान हादसे के बाद DJ पर झूमे कर्मचारी, Video Viral होने के बाद Air India ने मांगा इस्तीफा

शर्मनाक! अहमदाबाद विमान हादसे के बाद DJ पर झूमे कर्मचारी, Video Viral होने के बाद Air India ने मांगा इस्तीफा

Air India: अहमदाबाद प्लेन हादसे में मारे गए लोगों की राख अभी तक ठंडी भी नहीं हुई थी कि एयर इंडिया के कर्मचारियों ने शर्मनाक तरीके से जश्न मनाना शुरू कर दिया। जश्न मनाया तो मनाया साथ में उसका वीडियो भी बनाया। अब एयर इंडिया ने 4 कर्मचारियों से इस्तीफा मांगा है।

Published By: Deepak Vikal
Last Updated: June 28, 2025 13:47:04 IST

Air India: अहमदाबाद प्लेन हादसे में मारे गए लोगों की राख अभी तक ठंडी भी नहीं हुई थी कि एयर इंडिया के कर्मचारियों ने शर्मनाक तरीके से जश्न मनाना शुरू कर दिया। जश्न मनाया तो मनाया साथ में उसका वीडियो भी बनाया। अब इसी सिलसिले में एयर इंडिया ने अपने ग्राउंड हैंडलिंग वेंचर (AISATS) के 4 कर्मचारियों को इस्तीफा देने को कहा है जबकि इस जश्न में कई लोग शामिल थे। यह कार्रवाई इसी जश्न के वायरल वीडियो को देख कर की गई है।

एयर इंडिया ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा, ‘हम AI 171 की दुखद घटना से प्रभावित परिवारों के साथ पूरी सहानुभूति के साथ खड़े हैं। वायरल वीडियो में दिखाया गया व्यवहार हमारी कंपनी की नीति के खिलाफ है। हमने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। एयरलाइन ने अभी यह नहीं बताया है कि कि यह वीडियो कब और किस ऑफिस का है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स खबर चल रही है कि यह वीडियो घटना के 8 दिन बाद यानी 20 जून का है, जिसमें कर्मचारी AISATS के गुरुग्राम ऑफिस में पार्टी कर रहे हैं।

दरअसल, अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI 171 उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक मेडिकल हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गई थी। इसमें 241 यात्रियों और क्रू मेंबर समेत 270 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में एक यात्री बच गया था।

सोशल मीडिया पर शर्मनाक वीडियो वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे लोगों में गुस्सा देखा गया। यूजर्स इसे लेकर एयर इंडिया की संवेदनशीलता पर सवाल उठा रहे हैं। साथ ही एयरलाइन को ट्रोल भी किया जा रहा है।

डीजीसीए ने एयर इंडिया के 3 अफसरों को हटाने का आदेश दिया

21 जून को डीजीसीए ने एयर इंडिया को 3 अफसरों को हटाने का आदेश दिया था। इनमें डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट चूड़ा सिंह, क्रू शेड्यूलिंग करने वाली चीफ मैनेजर पिंकी मित्तल और क्रू शेड्यूलिंग की प्लानिंग में शामिल पायल अरोड़ा शामिल थे। तीनों अफसरों पर एविएशन सेफ्टी प्रोटोकॉल के गंभीर उल्लंघन के लिए यह कार्रवाई की गई थी। डीजीसीए ने एयर इंडिया को इन्हें तत्काल प्रभाव से क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से जुड़ी भूमिकाओं से हटाने का आदेश दिया था।

रोड रेज नहीं, लड़की का चक्कर ले गया यश की जान, शाहदरा हत्याकांड में मां ने किया ऐसा खुलासा, पुलिस के पैरों तले खिसकी जमीन

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी विमान हादसे में मौत हो गई थी

एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई 171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। इसमें कुल 230 यात्री सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे। इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात शामिल हैं। बाकी 12 क्रू मेंबर थे। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई।

‘मैं उसके पैरों में गिड़गिड़ाई फिर भी…’, चीखती चिल्लाती रही पीड़िता नोचते रहे दरिंदे, कोलकाता की लॉ छात्रा ने बयां किया दर्द

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
बकरी का दूध पीने से शरीर को मिलते है हजारों फायदे,जाने? Sperm Count आखिर क्यों कम होते जा रहा है? गलती से भी खीरे के साथ ना खाएं ये 5 चीजें,पड़ सकता है भारी ऐसे बनाएं बादाम शेक झटपट हो जाएगा तैयार रोजाना दूध में भिगोकर खा लें ये 1 ड्राई फ्रूट, हड्डियां हो जाएंगी मजबूत