JP Nadda On Jagdeep Dhankhar: जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। सोमवार को उनके अचानक लिए गए इस फैसले से हड़कंप मच गया। कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष इस फैसले को शक की निगाहों से देख रहा है। कांग्रेस तो यहां तक कह रही है कि जेपी नड्डा और किरण रिजिजू जगदीप धनखड़ की बैठक में शामिल नहीं हुए, जिससे जगदीप धनखड़ आहत हुए और उन्होंने सोमवार शाम को इस्तीफा दे दिया। हालांकि, जगदीप धनखड़ ने अपने इस्तीफे में स्वास्थ्य का हवाला दिया है। उन्होंने कहा कि वह अब अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना चाहते हैं।
क्या है इस्तीफे की असल वजह?
अब सवाल यह है कि क्या जगदीप धनखड़ ने वाकई स्वास्थ्य के चलते इस्तीफा दिया? या फिर वह जेपी नड्डा से बैठक में शामिल न होने को लेकर नाराज हैं या फिर जेपी नड्डा ने सदन में ऑन रिकॉर्ड जो कहा, उसका असर है? इन सभी सवालों के जवाब अब मिल गए हैं। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से जुड़े सस्पेंस से खुद जेपी नड्डा ने पर्दा उठा दिया है। मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि वह कुछ जरूरी संसदीय कार्यों में व्यस्त थे, जिसकी वजह से वह जगदीप धनखड़ की बैठक में शामिल नहीं हो पाए।
‘भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में…’ Jagdeep Dhankhar के इस्तीफे को लेकर पीएम मोदी ने कही ऐसी बात, सुन दंग रह गया हर शख्स
जेपी नड्डा ने क्या कहा?
जेपी नड्डा ने कहा, ‘मैं और किरेन रिजिजू उपराष्ट्रपति द्वारा शाम 4:30 बजे बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हो सके क्योंकि हम अन्य महत्वपूर्ण संसदीय कार्यों में व्यस्त थे। उपराष्ट्रपति कार्यालय को पूर्व सूचना दे दी गई थी।’ उन्होंने ‘आप जो कह रहे हैं वह रिकॉर्ड पर नहीं जाएगा’ बयान पर भी सफाई दी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसके अलावा, मैंने राज्यसभा में जो कहा कि मैं जो कह रहा हूं वह रिकॉर्ड पर जाएगा, आप जो कह रहे हैं वह रिकॉर्ड पर नहीं जाएगा… यह विपक्ष के बाधा डालने वाले सांसदों के लिए था न कि चेयर (उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़) के लिए।’
कांग्रेस ने क्या कहा?
दरअसल, कांग्रेस को संदेह है कि सोमवार को दोपहर 1 बजे से शाम 4.30 बजे के बीच कुछ बहुत गंभीर हुआ था कि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हुए। कांग्रेस को संदेह है कि इस्तीफे के पीछे यही कारण है। दरअसल, 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने दोपहर 12:30 बजे राज्यसभा की बीएसी की बैठक बुलाई थी। बैठक में शाम 4:30 बजे फिर से बैठक करने का फैसला किया गया था। इसकी अध्यक्षता जगदीप धनखड़ को करनी थी। लेकिन जेपी नड्डा और रिजिजू इस दूसरी बैठक में शामिल नहीं हुए।
Jagdeep Dhankhar Resignation: जो दिख रहा बात उससे…जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर भी कांग्रेस को सूझी राजनीति, कह दी ऐसी बात, सुन पीटने लगेंगे छाती
जयराम रमेश ने बताई ये वजह
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि दोनों मंत्रियों की ‘जानबूझकर’ अनुपस्थिति और जगदीप धनखड़ को पूर्व सूचना न देना उनके इस्तीफे का कारण हो सकता है। रमेश ने कहा, ‘दोपहर 1 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच कुछ बहुत गंभीर हुआ, जिसके कारण यह अनुपस्थिति हुई।’

