झाँसी से शहजाद खान की रिपोर्ट: दरअसल झांसी के एसएसपी को लगातार मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद एसएसपी ने सर्विलांस और और उन टीमों को मोबाइल फोंस बरामद करने के लिए लगाया था। इसके बाद टीम ने जिले भर से 206 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। इस संबंध में एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बरामद किए गए फोंस को उनके वास्तविक मालिकों को लौटा दिए हैं। खोए हुए मोबाइल पाकर मालिकों ने एसएसपी को थैंक यू भी बोला है। इसके अलावा मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरो पर जो खुशी झलकी है उसने पुलिस की सराहनीय पहल को और खास बना दिया है, बरामद किए गए 206 मोबाइल फोंस की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया
दरअसल झांसी पुलिस लाइन में शुक्रवार को एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है कि उनके पास लगातार खोए हुए मोबाइल फोंस की शिकायतें आ रही थी। जिसके बाद उनकी टीम ने 206 मोबाइल फोन बरामद किए हैं और आज वह सभी मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिको को सोपे जा रहे है। बरामद किए गए 206 मोबाइल फोनों की कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है। इसके अलावा बरामद किए गए मोबाइल फोन में महंगे महंगे जैसे एप्पल, वनप्लस,सेमसंग आदि फोंस भी शामिल है।
सावन 2025 का तीसरा सोमवार, भद्रा रहित शिव पूजन का शुभ मुहूर्त और ग्रह दोष शांति के जानें उपाय
गुमशुदा फोन को बरामद किया
एसएसपी बोले- एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पुलिस हर संभव प्रयास करती है कि जनता की कोई भी समस्या हो उसे तुरंत समाधान किया जाए। इसके अलावा जो हमारी सर्विलांस टीम है वह लगातार ऐसे गुमशुदा फोन को बरामद और उनकी तलाश करने के लिए लगी रहती है,, इसलिए यह हमें सफलता मिली है। आज हमने 206 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस तरह की पहल आगे भी जारी रहेगी,, इसी तरह जनता का विश्वास ही हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
कांवड़ यात्रा में क्यों पहनते हैं भगवा वस्त्र? जानिए इसके पीछे की धार्मिक और आध्यात्मिक मान्यता
पुलिस की तरफ कार्यवाही
मोबाइल फोंस की कीमत करीब 50 लाख आंकी-206 खोए हुए मोबाइल फोन की कीमत करीब 50 लख रुपए बताई जा रही है। पुलिस की कार्यवाही को लेकर अब जिले भर में पुलिस की हर तरफ तारीफ हो रही है। मोबाइल स्वामीयो का कहना है कि पुलिस ने जिस तरह से खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। वह उनकी ईमानदारी और मेहनत से ही संभव हुआ है।