Home > देश > भटक रही Raja Raghuvanshi की आत्मा… Murder वाली जगह पर करवानी होगी पूजा! पिता और भाई को लगता है डर?

भटक रही Raja Raghuvanshi की आत्मा… Murder वाली जगह पर करवानी होगी पूजा! पिता और भाई को लगता है डर?

Raja Raghuvanshi Murder: मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या को लगभग दो महीने हो चुके हैं। और परिवार का मानना है कि हत्या के बाद से राजा की आत्मा भटक रही है। परिवार ने मेघालय में उस जगह पर पूजा करने का फैसला किया है जहाँ राजा रघुवंशी की हत्या हुई थी

By: Deepak Vikal | Published: July 24, 2025 7:43:59 PM IST



Raja Raghuvanshi Murder: मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या को लगभग दो महीने हो चुके हैं। और परिवार का मानना है कि हत्या के बाद से राजा की आत्मा भटक रही है। परिवार ने मेघालय में उस जगह पर पूजा करने का फैसला किया है जहाँ राजा रघुवंशी की हत्या हुई थी और 2 जून को उनका शव मिला था। आरोप है कि राजा की पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज और उसके तीन दोस्तों के साथ मिलकर हनीमून के दौरान राजा की हत्या कर दी और शव को एक खाई में फेंक दिया।

टीवी 9 के मुताबिक राजा के भाई विपिन मंगलवार को शिलांग पहुँचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं सोहरा में उस जगह जाऊँगा जहाँ राजा का शव मिला था। उन्होंने आगे कहा कि मैं उस जगह पर पूजा करना चाहता हूँ, मुझे लगता है कि उनकी आत्मा अभी भी भटक रही है। हालाँकि, विपिन ने यह नहीं बताया कि वह किस दिन पूजा करने वाले हैं और उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि राजा की हत्या के बाद उनकी आत्मा भटक रही है। राजा के पिता ने भी कुछ दिन पहले यही बात कही थी। उन्होंने कहा था कि ऐसा लगता है कि बेटे की आत्मा घर में भटक रही है।

राजा का शव कहां मिला?

राजा रघुवंशी की 23 मई को हत्या कर दी गई थी। पूर्वी खासी हिल्स ज़िले के सोहरा इलाके में एक गहरी खाई में राजा का शव मिलने के बाद इस मामले की कई परतें खुल गईं। आरोप है कि पत्नी सोनम ने तीन अन्य आरोपियों के साथ मिलकर राजा पर धारदार हथियार से हमला किया और फिर उसका शव गहरी खाई में फेंक दिया। काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने राजा का शव बरामद किया। 11 मई को शादी के बाद, राजा और सोनम 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए।

Bihar Chunav: NDA के सामने अकेले पड़े तेजस्वी यादव! बिहार चुनाव का बहिष्कार करके को लेकर Chirag paswan ने गजब सुनाया, ये चैलेंज देते हुए…

सोनम और राज की जमानत याचिका का विरोध करेंगे

राजा के भाई विपिन ने कहा कि हम सोनम और राज को ज़मानत नहीं मिलने देना चाहते। अगर उनकी ओर से ज़मानत याचिका दायर की जाती है, तो हम उसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि सोनम का भाई गोविंद अपनी बहन और उसके प्रेमी की ज़मानत के लिए कोशिश कर रहा है। राजा के परिवार ने कहा कि अगर राज और सोनम को ज़मानत मिल जाती है, तो उनकी जान को खतरा हो सकता है।

Bihar Assembly: ‘जिसका पिता अपराधी, वो क्या…’, तेजस्वी से भयंकर भिड़े सम्राट चौधरी, ‘बाप’ से ‘बंदर’ तक आई बात

Advertisement