Categories: देश

Indigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द, देशभर में हजारों फंसे! रेलवे ने रिकॉर्ड समय में चला दीं 89 स्पेशल ट्रेनें

Indigo Crisis: इंडिगो की देरी और रद्द होने की वजह से अब रेलवे ने कुछ स्टेशन ट्रेनों की घोषणा की है. आइए जानते हैं पूरी जानकारी की कब और कहां से चलेगी ट्रेनें.

Published by sanskritij jaipuria

Indian Railways special trains: इंडिगो की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने से देशभर में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. इसी स्थिति को देखते हुए रेलवे ने अगले तीन दिनों में 89 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेनें शनिवार से अलग-अलग जोन में संचालित होंगी और कुल मिलाकर 100 से ज्यादा फेरे लगाएंगी. रेल मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना और हावड़ा जैसे बड़े शहरों में ट्रेन यातायात की स्थिति का तुरंत आकलन किया गया. इसके बाद कम समय में ही विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई ताकि फंसे हुए यात्रियों को राहत मिल सके.

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार के अनुसार, हालात के आधार पर विशेष ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई भी जा सकती है. सभी जोन को उपलब्ध संसाधनों जैसे कोच और स्टाफ का पूरा उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्रियों की सेफ यात्रा सुनिश्चित की जा सके.

यात्रियों को जानकारी पहुंचाने की कोशिश

अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को विशेष ट्रेनों की जानकारी देने के लिए अलग-अलग जोन और मंडलों में कोशिश की जा रही हैं. कुछ स्थानों पर रेलवे ने हवाईअड्डों तक जानकारी पहुंचाई है ताकि उड़ान रद्द होने से परेशान लोग सीधे ट्रेन का विकल्प चुन सकें.

दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है और एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी जानकारी प्रदर्शित करने के लिए कहा है.

कौन-कौन सी ट्रेनें चलेंगी

 पश्चिम रेलवे

पश्चिम रेलवे सात विशेष ट्रेनें चलाएगा. ये मुंबई सेंट्रल–नई दिल्ली, मुंबई सेंट्रल–भिवानी, मुंबई सेंट्रल–शकूरबस्ती, बांद्रा टर्मिनस–दुर्गापुरा, वलसाड–बिलासपुर, साबरमती–दिल्ली और साबरमती–दिल्ली सराय रोहिल्ला मार्गों पर चलेंगी.

Related Post

 दक्षिण मध्य रेलवे

शनिवार को दक्षिण मध्य रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों की घोषणा की, ताकि यात्रियों की बढ़ी हुई भीड़ को संभाला जा सके.

 मध्य एवं उत्तरी रेलवे

मध्य रेलवे ने 14 और उत्तरी रेलवे ने 10 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है. अधिकारियों का कहना है कि संख्या में आगे और बदलाव किए जा सकते हैं. अन्य रेलवे जोन ने भी अपने यहां चलने वाली विशेष ट्रेनों और उनके समय की जानकारी जारी कर दी है.

इंडिगो उड़ानों में लगातार बाधा

पिछले पांच दिनों से इंडिगो की उड़ान सेवाएं गंभीर रूप से प्रभावित रही हैं. बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द या विलंबित होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. कई मामलों में यात्रियों का सामान भी समय पर नहीं मिल पाया. रेलवे द्वारा उठाया गया ये कदम ऐसे समय में आया है जब हजारों यात्री अन्य यात्रा तलाश रहे हैं. रेलवे का उद्देश्य है कि लोग सुरक्षित और समय पर अपनी मंजिल तक पहुंच सकें.

sanskritij jaipuria

Recent Posts

2026 T20I WC से पहले छीन जाएगी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी? यहां जानें- क्या है पूरा मामला

Shubman Gill: 2026 T20I WC अब बेहद नजदीक है और अब 9 दिसंबर से साउथ…

December 7, 2025

एयरपोर्ट पर खो गया है लगेज, अब चिंता की बात नहीं…अब घर तक सामान पहुंचाएगी एयरलाइन; जानें क्या कहते हैं नियम?

Find Lost Luggage at Airport: यात्रियों की बढ़ती शिकायतों और असुविधा को देखते हुए नागरिक…

December 7, 2025

डॉक्टर से भी आगे निकला AI! समय रहते बच गई शख्स की जान; यहां जानें- क्या है पूरा मामला?

Grok AI Saved Life: डॉक्टर ने पहले एक शख्स को गैस का मामूली दर्द बताकर…

December 7, 2025

एक पल ने कैसे आराध्या को कर दिया वायरल, ऐश्वर्या राय ने खोला बेटी के कान्स स्टार बनने का सच!

ऐश्वर्या ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में मातृत्व, आराध्या के साथ कान्स की यादों और…

December 7, 2025