Categories: देश

सुपौल में बाढ़-बारिश से तबाही, 15 फीट सड़क बही, DM ने दिए यातायात दुरुस्त करने के निर्देश

इस बीच, कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है और अब तक जिले में लगभग डेढ़ सौ से अधिक घर नदी में कटकर विलीन हो चुके हैं। प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।

Published by Swarnim Suprakash

विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट 

Bihar Flood: सुपौल जिले में बाढ़ और लगातार बारिश से तबाही का दौर शुरू हो गया है। किशनपुर प्रखंड स्थित थरबिटिया रेलवे स्टेशन जाने वाली दक्षिणी ढाला के निकट पुल का एप्रोच रविवार की शाम जलकुंभी और बारिश के पानी के दबाव में ध्वस्त हो गया। लगभग 15-20 फीट सड़क टूटने से कई गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क बाधित हो गया है। वहीं, स्टेशन के उत्तरी ढाला के पास भी पुल के एप्रोच में कटाव जारी है और उस पर भी खतरा मंडरा रहा है।

मार्च के दौरान बेहोश हो गई TMC महिला सांसद, पुलिस के हिरासत से भाग कर राहुल गांधी ने किया

बढ़ते जलस्तर से प्रभवित इलाके

जानकारी के अनुसार किशनपुर मुख्यालय से बेलही, पिरगंज, ठाढ़िधत्ता, मौजहा, दुबियाही, दिघीया होते हुए 57.20 कोसी बांध तक जाने वाली सड़क, थरबिटिया रेलवे स्टेशन के दक्षिणी ढाला के पास स्थित पुल में जलकुंभी के जाम होने से क्षतिग्रस्त हो गई। रविवार शाम पानी के दबाव में पुल के किनारे की करीब 15-20 फीट सड़क ध्वस्त हो गई। इससे स्थानीय लोगों का आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

Related Post

उत्तरी ढाला पर भी जलकुंभी और पानी का दबाव बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पुल का यह हिस्सा भी जर्जर हो चुका है। यदि तत्काल मरम्मत नहीं हुई तो उत्तरी ढाला भी टूट सकता है, जिससे थरबिटिया स्टेशन और आसपास के गांवों का संपर्क पूरी तरह कट जाएगा। इस बीच, कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है और अब तक जिले में लगभग डेढ़ सौ से अधिक घर नदी में कटकर विलीन हो चुके हैं। प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।

इधर, किशनपुर कि  सीओ सुशीला कुमारी ने बताया कि आपदा से हुई क्षति को लेकर प्रशासन सतर्क है। राहत और बचाव कार्य जारी है। ध्वस्त एप्रोच की जल्द मरम्मत कर यातायात बहाल करने की कार्रवाई की जा रही है। इधर, थरबिटिया रेलवे स्टेशन के पास पुलिया के एप्रोच ध्वस्त होने की खबर पर सोमवार की दोपहर सुपौल डीएम सावन कुमार भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कटाव स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित अभियंता और अधिकारियों को ध्वस्त एप्रोच को शीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में आवागमन बाधित नहीं होनी चाहिए। आपदा से निबटने के लिए जिला प्रशासन सख्त है। जल्द ही एप्रोच होकर आवागमन बहाल होना है।

मार्च के दौरान बेहोश हो गई TMC महिला सांसद, पुलिस के हिरासत से भाग कर राहुल गांधी ने किया

Swarnim Suprakash
Published by Swarnim Suprakash
Tags: bihar flood

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026