UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला अव थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि कुछ दिनों तक ये ऐसी जारी रहने वाली है। जी हां, मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते IMD ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज यानि को कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं बरसात से मौसम सुहावना हो गया है, लेकिन उमस भरी गर्मी भी लोगों को सता रही है। 6 जुलाई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है।
इन इलाकों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद में भारी बारिश होने की संभावना है। यही नहीं बल्कि बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और मेरठ जिले में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, झांसी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है।
कब तक बरसेंगे बादल
मौसम विभाग की माने तो, 7 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रदेश में अधिकर जगहों पर भारी
बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं कहीं-कहीं पर भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 11 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर ही बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस अवधि में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। लेकिन कहीं भी भारी बारिश होने के आसार नहीं जताए गए हैं।

