Home > देश > Indian Railways News: क्या IRCTC ने हटा दिया है वंदे भारत और शताब्दी ट्रेन से ‘नो फूड ऑप्शन’ ? जानें यहां

Indian Railways News: क्या IRCTC ने हटा दिया है वंदे भारत और शताब्दी ट्रेन से ‘नो फूड ऑप्शन’ ? जानें यहां

Indian Railways News: क्या इंडियन रेलवे ने प्रीमियम ट्रेनों जैसे राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस में मील्स को कंपल्सरी कर दिया है? ये आजकल काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि ये केवल अफवाह है या सच्चाई?

By: Shivi Bajpai | Published: October 28, 2025 4:36:00 PM IST



Indian Railways News: क्या इंडियन रेलवे ने प्रीमियम ट्रेनों जैसे राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस में मील्स को कंपल्सरी कर दिया है? ये आजकल काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. ये मामला इसलिए चर्चा में है क्योंकि हाल ही में ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने पोस्ट करते हुए लिखा कि इंडियन रेलवे ने प्रीमियम ट्रेनों जैसे वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस से नो फूड ऑप्शन को हटाकर मील्स को कर दिया है कंपल्सरी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने इस दावे को झूठा ठहराया है और कहा है कि ‘नो फूड ऑप्शन अभी भी टिकट बुक करने पर आता है’ इसका मतलब है कि आप अभी भी शताब्दी, वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में टिकट बुक करते समय ‘नो फूड ऑप्शन’ अभी भी आता है बस उसमें थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं.

IRCTC पर टिकट बुक करते समय कैसे सिलेक्ट करें ‘नो फूड’ ऑप्शन

सबसे पहले आप IRCTC की वेबसाइट पर जाएं और अपना अकाउंट क्रिएट करें 
अब अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें
फिर आपको जिस जगह से जहां तक की टिकट चाहिए उन शहरों का नाम एंटर करें, जर्नी की डेट और किस क्लास यानी की स्लीपर, एसी किसमें आप ट्रेवल करना चाहते हैं वो एंटर करें
ट्रेन लिस्ट का ऑप्शन सिलेक्ट करने के लिए सर्च के ऑप्शन पर जाएं
नेक्ट पेज आने पर लिस्ट ऑफ ट्रेन का ऑप्शन आएगा.
ट्रेन सिलेक्ट करने के लिए आप टाइप ऑफ क्लास देखे फिर उसमें जो भी क्लास एवलेबल हो उसे सिलेक्ट करें.
अब टिकट बुक करने के लिए ‘Book Now’ के ऑप्शन पर क्लिक पर क्लिक करें 
अब पैसेंजर का नाम, उम्र, जेंडर और बर्थ प्रिफरेंस को लिखें
अब आप पेज पर ‘Other Preference’ सेक्शन पर जाएं और वहां पर पहला ऑप्शन आएगा ‘नो फूड’ ऑप्शन का उसे सिलेक्ट करें.

Advertisement