Categories: देश

दिल्ली में इन वाहनों पर लगा बैन, गलती से भी न लें एंट्री, वरना ट्रैफिक पुलिस का चलेगा डंडा!

Delhi Traffic Police: प्रदूषण के मद्देनजर, दूसरे राज्यों में पंजीकृत बीएस-3 श्रेणी तक के मालवाहक वाहनों का आज से दिल्ली में एंट्री पर बैन लगा दिया है. ऐसे वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएँगे और उन्हें दिल्ली की सीमाओं पर ही रोक दिया जाएगा.

Published by Heena Khan

Delhi Vehicle Entry Ban: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने आम जनता का घरों से बाहर निकलना दूबर कर दिया है. वहीं अब प्रदूषण के मद्देनजर, दूसरे राज्यों में पंजीकृत बीएस-3 श्रेणी तक के मालवाहक वाहनों का आज से दिल्ली में एंट्री पर बैन लगा दिया है. ऐसे वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएँगे और उन्हें दिल्ली की सीमाओं पर ही रोक दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परिवहन विभाग ने इस कार्य के लिए अपनी 84 टीमों को तैनात कर दिया है, जिनमें से 46 टीमें दिल्ली की सीमाओं पर तैनात रहेंगी.

एक्शन में दिल्ली पुलिस

इतना ही नहीं, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस के साथ मिलकर हर जगह की निगरानी भी करेगी. दिल्ली सरकार का कहना है कि वाहन मालिकों में जागरूकता बढ़ाने के तमाम प्रयासों के बावजूद, अगर इस श्रेणी का कोई भी वाहन दिल्ली की सीमा पर आता है, तो उसे सीमा पर ही वापस कर दिया जाएगा. इसके लिए यू-टर्न निर्धारित किए गए हैं.

Related Post

भेजा गया मैसेज

इन वाहनों को दिल्ली में एंट्री लेने से रोकने के लिए परिवहन विभाग ने केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के आंकड़ों का उपयोग करते हुए पड़ोसी राज्यों के शहरों में पंजीकृत इस श्रेणी के वाहन मालिकों को मोबाइल संदेश भेजकर आगाह किया है कि एक नवंबर से उनके वाहनों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित है, इसलिए उनके वाहन दिल्ली की सीमा में न आएं. परिवहन विभाग और दिल्ली पुलिस की टीमें सीमाओं पर स्थित एमसीडी टोल प्लाजा पर भी मौजूद रहेंगी, जो टोल शुल्क काटकर ऐसे वाहनों को वापस कर देंगी.

इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार ने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि इस प्रक्रिया के दौरान दैनिक यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्क्त नहीं होनी चाहिए. परिवहन विभाग ने पड़ोसी राज्यों के जिला अधिकारियों से भी संपर्क कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया है और संयुक्त सहयोग को प्रोत्साहित करते हुए, उनसे वाहन चालकों को दिल्ली की सीमा में प्रवेश न करने के बारे में जागरूक करने का अनुरोध किया है.

हीरो निकला वीडियोग्राफर! इस तरह रोहित आर्य की प्लानिंग पर फेंका पानी, बचा ली 17 मासूमों की जान

Heena Khan
Published by Heena Khan

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026