Home > देश > दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ‘मौत का कोहरा’! ट्रेलर से ऐसे टकराई SUV, मौके पर ही चली गई जान

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ‘मौत का कोहरा’! ट्रेलर से ऐसे टकराई SUV, मौके पर ही चली गई जान

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोमवार की सुबह घना कोहरा बना 'यमराज'. कम विजिबिलिटी के कारण हुए भीषण हादसे में एक SUV खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें जयपुर के संदीप कुमार समेत दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

By: Shivani Singh | Published: December 15, 2025 2:11:30 PM IST



दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोमवार की सुबह, एक ऐसी भयानक घटना घटी जिसने सबको हिलाकर रख दिया. घने कोहरे की चादर और तेज रफ्तार का वह जानलेवा मंजर… बस चंद पलों में सब खत्म हो गया. केलि गांव के पास हुए इस खौफनाक हादसे में, एक बेकाबू SUV ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को इतनी ज़ोर से टक्कर मारी कि मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

दरअसल, सोमवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भयानक सड़क हादसे में दो लोगों की दुखद मौत हो गई. घने कोहरे की वजह से बहुत कम विजिबिलिटी के कारण, एक बेकाबू SUV केलि गांव के पास एक्सप्रेसवे के एग्जिट रैंप पर खड़े एक ट्रेलर ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार में सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में से एक की पहचान राजस्थान के जयपुर के रहने वाले संदीप कुमार के रूप में हुई है.

घने कोहरे की वजह से हुआ ये हादसा 

यह हादसा तब हुई जब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा छाया हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, SUV ड्राइवर को कोहरे की वजह से आगे खड़ा ट्रेलर ट्रक नहीं दिखा और वह पीछे से उससे टकरा गया. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि SUV का अगला हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो गया और दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

क्या है प्रधानमंत्री प्रोफेसरशिप और कौन हैं Dr. Paknikar जिन्हें मिलेगी PM मोदी से भी अधिक सैलरी? भारत के लिए करेंगे रिसर्च

स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शवों को क्षतिग्रस्त SUV से निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है. शुरुआती जांच से पता चलता है कि कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी ही इसका मुख्य कारण था.

इस हादसे की वजह से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित रहा. पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को फिर से शुरू करवाया. अधिकारियों ने ड्राइवरों से अपील की है कि कोहरे वाले मौसम में बहुत सावधानी बरतें और स्पीड लिमिट का पालन करें.

भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल की बेटी की हुई सगाई, राजा कर्ण सिंह के पोते की बनेंगी दुल्हनियां; पंजाब में बदलेगा सियासी समीकरण!

Advertisement