Categories: देश

Delhi Chain Snatching: ‘बाइक पर आए बदमाश और…’, चाणक्यपुरी में महिला सांसद के साथ जो कुछ हुआ, आपबीती सुन जनता दे रही गालियाँ

उन्होंने अपने पत्र में अमित शाह से अनुरोध किया कि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान करें और तुरंत कार्रवाई कर चेन की बरामदगी सुनिश्चित करें।

Published by Ashish Rai

Delhi Chain Snatching: दिल्ली के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले चाणक्यपुरी इलाके में सोमवार सुबह कांग्रेस सांसद आर. सुधा की चेन छीन ली गई। तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुधा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि चेन छीनने की इस घटना में उनकी गर्दन में भी चोट आई है। यह घटना राजधानी के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हुई, जहाँ कई देशों के दूतावास स्थित हैं।

आर. सुधा इन दिनों मानसून सत्र के चलते दिल्ली में ही हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि यह हमला 4 अगस्त को सुबह 6:15 से 6:20 के बीच हुआ, जब वह और राज्यसभा सांसद रजती हमेशा की तरह सुबह की सैर पर निकले थे। दोनों सांसद पोलिश दूतावास के गेट नंबर 3 और 4 के पास टहल रही थीं, तभी हेलमेट पहने एक व्यक्ति दोपहिया वाहन पर उनके सामने आया और सोने की चेन छीनकर भाग गया।

Shibu Soren Political Career: क्यों तीन बार सीएम के रूप में अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए शिबू सोरेन? अंदर की बात जान बड़े-बड़े दिग्गज रह गए दंग

‘गर्दन में चोट, चूड़ीदार फटा’

सांसद ने बताया कि छीनाझपटी के दौरान उनकी गर्दन में चोट लगी और उनका चूड़ीदार भी फट गया। सुधा ने पत्र में लिखा, ‘हम दोनों मदद के लिए चिल्लाए और थोड़ी देर बाद दिल्ली पुलिस की एक मोबाइल गश्ती वैन आई, जिसमें हमने शिकायत दर्ज कराई।’

Related Post

आर. सुधा ने इस घटना को ‘बेहद चौंकाने वाला और भयावह’ बताया, खासकर इसलिए क्योंकि यह घटना राजधानी के सबसे उच्च सुरक्षा वाले इलाके में हुई है। उन्होंने सवाल उठाया कि ‘अगर महिलाएं ऐसे इलाके में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर सकतीं, तो देश के बाकी हिस्सों में महिलाओं की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है?’

चार तोले की थी सोने की चेन

कांग्रेस सांसद के अनुसार, उनकी सोने की चेन चार तोले से ज़्यादा की थी और इस घटना से वह मानसिक रूप से बहुत आहत हैं। उन्होंने अपने पत्र में अमित शाह से अनुरोध किया कि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान करें और तुरंत कार्रवाई कर चेन की बरामदगी सुनिश्चित करें।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। आरोपियों का पता लगाने और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए कई पुलिस टीमों को तैनात किया गया है।’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात कर रही है और घटना के समय इलाके में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जांच कर रही है। तमिलनाडु भवन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Rahul Gandhi की देशभक्ति पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाया सवाल, भारतीय सेना पर लगाया था ऐसा लांछन, शर्म से लाल हुए कांग्रेसी

Ashish Rai

Recent Posts

FASTag New Rules: 1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, वाहन चालकों को मिलेगा फायदा; यहां जानें सारी जानकारी

Fastag New Rules: NHAI ने कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए जारी…

January 30, 2026