Home > देश > सीएम नीतीश के बेटे निशांत ने पटना डीएम के छूए पैर, सियासी गलियारे में तेज हुई हलचल, जमकर वायरल हो रहा video

सीएम नीतीश के बेटे निशांत ने पटना डीएम के छूए पैर, सियासी गलियारे में तेज हुई हलचल, जमकर वायरल हो रहा video

शनिवार को बख्तियारपुर में जब जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम पहुंचे, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार पहले से वहां मौजूद थे। जैसे ही डीएम वहां पहुंचे, निशांत ने उनके पैर छूने के लिए झुक गए।

By: Ashish Rai | Published: June 28, 2025 10:58:55 PM IST



Nishant Touched Patna DM Feet: बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक सरकारी कार्यक्रम से पहले उनके बेटे निशांत कुमार का एक ऐसा व्यवहार सामने आया जिसने सबको चौंका दिया। पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम के पैर छूते हुए उनकी तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सीएम नीतीश के आगमन से पहले ही निशांत मौके पर पहुंच चुके थे। जैसे ही डीएम पहुंचे, निशांत ने उनका अभिवादन करते हुए पैर छूने की कोशिश की, लेकिन डीएम ने उन्हें रोकते हुए हाथ जोड़कर जवाब दिया। इस घटना ने सियासी हलकों में एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है।

https://www.inkhabar.com/india/after-death-of-shefali-jariwala-her-husband-parag-tyagi-looked-broken-gave-her-final-farewell-like-this-your-heart-will-break-after-seeing-the-picture-7986/

डीएम के प्रति आदरभाव ने सबका खींचा ध्यान

शनिवार को बख्तियारपुर में जब जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम पहुंचे, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार पहले से वहां मौजूद थे। जैसे ही डीएम वहां पहुंचे, निशांत ने उनके पैर छूने के लिए झुक गए। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। हालांकि डीएम ने तुरंत उनका हाथ पकड़ लिया और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब यह तस्वीर वायरल होकर राजनीतिक बहस का केंद्र बन गई है।

सीएम नीतीश से पहले पहुंचे उनके बेटे निशांत

निशांत कुमार मुख्यमंत्री के बख्तियारपुर आगमन से पहले ही वहां पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री विजय चौधरी और अधिकारियों के साथ जल संसाधन विभाग द्वारा बनाए गए सीढ़ी घाट का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान निशांत मंच पर या औपचारिक भूमिका में नहीं थे, लेकिन उनकी मौजूदगी और डीएम को प्रणाम करने की तस्वीरों ने सभी का ध्यान खींचा। इससे पहले भी निशांत राजनीति से दूर रहते आए हैं, लेकिन ऐसी घटनाओं से वे चर्चा में आ जाते हैं।

घाट एवं गंगा परियोजनाओं का उद्घाटन

सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर में सीढ़ी घाट, मरीन ड्राइव और फुटपाथ का लोकार्पण किया। उन्होंने गंगा की मुख्य धारा को पुनर्जीवित करने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। सीएम ने घनसुखपुर से रानीसराय तक गंगा की धारा को सक्रिय करने और पक्का तट विकसित करने की योजनाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

https://www.inkhabar.com/india/it-is-against-idea-of-india-cm-himanta-jumped-into-the-controversy-over-words-secularism-and-socialism-said-this-big-thing-7989/

Advertisement