Categories: देश

‘चुनाव के दौरान बंटता रहा पैसा…’, अशोक गहलोत ने बिहार चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान

Bihar Election 2025:पीएम मोदी के कांग्रेस को लेकर दिए बयानों पर अशोक गहलोत ने कहा कि 'मोदी जी को कांग्रेस के बारे में यह बोलने का कोई हक नहीं है.

Published by Divyanshi Singh

Bihar Election 2025: बिहार में NDA को बड़ी जीत मिली है. वहीं राजस्थान में हुए अंता उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है.राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बिहार चुनाव परिणामों और राजस्थान में हुए अंता उपचुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर ITV मीडिया नेटवर्क से बातचीत की. 

अंता में कांग्रेस की जीत को लेकर क्या कहा?

अंता उपचुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान की स्थिति बिल्कुल अलग है. आप वहां पूरे प्रदेश के  किसी से बात करोगे एक ही बात मिलेगी वो ये कि पिछली गवर्नमेंट के जो काम थे वो सोशल सिक्योरिटी, हेल्थ, एजुकेशन के थे. सब में हमने कीर्तिमान स्थापित किया. लेकिन अब जो सरकार आई है वो हमारी कई योजनाएं यो तो बंद कर दी या कमजोर कर दी है.

ये चीजें लोगों को दिखता है कि ये क्या हो रहा है? लोगों में नई गवर्नमेंट के प्रति गुस्सा भी है. इसमे तमाम कारण ऐसे रहे जिसके कारण हम लोग वहां पंद्रह हजार से अधिक वोट से जीते हैं.

मोदी जी को राइट ही नहीं है कि वह कांग्रेस की टूट के बारे में बात करें-गहलोत

पीएम मोदी के कांग्रेस को लेकर दिए बयानों पर अशोक गहलोत ने कहा कि ‘मोदी जी को कांग्रेस के बारे में यह बोलने का कोई हक नहीं है. मोदी जी को राइट ही नहीं है कि वह कांग्रेस की टूट के बारे में बात करें कि वहां दो टुकड़े हो जाएंगे या जो भी बोले वो, वो मैं उचित नहीं मानता. उनको अपना घर संभालना चाहिए. आज वो दो साल हो गए लगभग, बीजेपी का अध्यक्ष नहीं बना पाए  नड्डा साहब अभी बैठे हुए हैं. आरएसएस और बीजेपी पीछे पता नहीं क्या बात होती रहती है डेढ़ दो साल से जो पार्टी अपना अध्यक्ष नहीं चुन पाए तो फूट उनमें है या फिर कांग्रेस में? अगर फूट उनमें है तो वो अपना अध्यक्ष नहीं बना पा रहे हैं. हमारे यहां तो खड़गे साहब अध्यक्ष हैं. उन्होंने एक कॉमेंट किया है जिसको कोई हमारी पार्टी में स्वीकार नहीं कर सकता है.

Related Post

राहुल गांधी जी के नेतृत्व में एकजुट है पार्टी-पूर्व मुख्यमंत्री

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारी पार्टी खड़गे साहब के नेतृत्व में, राहुल गांधी जी के नेतृत्व में एकजुट है.  कोई ऐसी स्थिति कभी नहीं बनी न चर्चा हुई है. चर्चा मोदी जी ने ध्यान भटकाने के लिए प्रारंभ की है क्योंकि वह अपना अध्यक्ष नहीं बना पा रहे हैं. हमारा तो यह कहना है कि राष्ट्रवादी और सब बातें वो नामदारी उनके जुमले हैं. कोई दम नहीं है  मोदी जी ऐसे जुमले बोलते रहते हैं और उन जुमलों का मैं जवाब नहीं देना चाहता.

बिहार चुनाव को लेकर कही ये बात

बिहार चुनाव को लेकर उन्होने कहा कि बाकी तो कई कारण होंगे पर यह कारण तो स्पष्ट है कि राजस्थान में हमारी गवर्नमेंट थी तो हमारी 2022 की बजट स्कीम थी कि महिलाओं को मोबाइल फोन देने हैं. एक करोड़ पैंतीस लाख महिलाओं को देने थे. चुनाव डिक्लेयर होते ही वह स्कीम बंद करवा दी गई. चुनाव आयोग ने हमें बांटने नहीं दिया इसलिए हम केवल चालीस लाख मोबाइल ही बांट पाए. लगभग एक करोड़ महिलाएं वंचित रह गईं. पेंशन रोक दी गई. हमारी करोड़ों गरीबों के लिए जो योजनाएं थीं, जैसे अन्नपूर्णा योजना उन्हें भी रोक दिया गया. हमने कोई आपत्ति नहीं कि क्योंकि चुनाव आयोग का निर्देश था कि निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए और हमने उसका पूरा पालन किया.

लेकिन बिहार के अंदर यहां नंगा नाच हुआ है. चुनाव चल रहे हैं फर्स्ट और सेकंड फेज चुनाव की पोलिंग हो रही है उसके अंदर आप महिलाओं को दस हजार रुपये बांट रहे हैं. बात चल रही है कि महिलाओं ने वोट दे दिया उसको लेकर मै कहना चाहूंगा कि सिर्फ महिलाओं ने नहीं दिए.महिला के लगभग पूरे परिवार ने वोट दिए.उनके परिवार के अंदर दस हजार रुपये आ गए . वहां पेंशन जुर्गों को या अन्य लोगों को बीस साल से चार सौ रुपये मिलती थी.अचानक उसे ग्यारह सौ कर दी गई. वो पेंशन भी चुनाव के पोलिंग एक दिन पहले तक बंटती रही. आप इसको क्या कहेंगे? 

कहते सुनते हैं इलेक्शन के अंदर कैश बंटता है आपने ऑफिशियली कैश डाल दिया उनके खाते में दस हजार रुपए डाल दिए ये हरकतें जो हुई है वहां पर कि इस प्रकार के परिणाम के यह भी एक कारण है.

आजम खान फिर जाएंगे जेल? बेटे को भी ले जाएंगे; जानें किस मामले में दिए गए दोषी करार

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का Video वायरल, ताज आमेर में लेंगे सात फेरे; जानें कौन हैं उनकी दुल्हन

Indresh Upadhyay Marriage: मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर…

December 5, 2025

Breast Implant: स्तन फटने से लेकर इन्फेक्शन तक का डर! यूं ही नहीं Sherlyn Chopra ने हटवाया ब्रेस्ट इम्प्लांट, कितना है खतरनाक?

Breast Implant Side Effects: ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन एक सर्जरी है जिससे ब्रेस्ट का साइज़ बढ़ाया जाता…

December 5, 2025