Categories: देश

Aniruddhacharya Controversy: जो सुनने और पूजने जाती है, उन्हें ही निशाना… महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने करने वाले अनिरुद्धाचार्य पहले और आखिरी नहीं, नाम जान  हैरान रह जाएंगे

हिंदू धर्मगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का वर्ष 2016 में एक बयान वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र राज्य के शनि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से बलात्कार जैसे अपराध बढ़ेंगे।

Published by Ashish Rai

Aniruddhacharya Controversy: 25 साल की लड़की पहले ही चार जगह मुंह मार चुकी होती है… हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का महिलाओं को लेकर दिया गया एक बयान तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस बयान पर विवाद छिड़ गया है। महिलाओं ने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई है। हालाँकि, महाराज अनिरुद्धाचार्य महिलाओं को लेकर ऐसा बयान देने वाले न तो पहले हैं और न ही आखिरी। उनसे पहले भी ऐसे कई बयान दिए जा चुके हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि इस धर्मगुरु को देखने-सुनने वाली महिलाओं को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है?

Mansa Devi Temple Stampede: मिल गया मनसा देवी भगदड़ का विलन, हादसे की वजह भारी भीड़ नहीं…, खुलासे के बाद सीएम धामी ने आनन-फानन में उठाया ये बड़ा कदम

अनिरुद्धाचार्य ने दिए कई बयान

बाबा अनिरुद्धाचार्य के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। बाबा के मज़ाकिया अंदाज़ को लेकर भी कई वीडियो बनते हैं जो सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल होते रहते हैं। लेकिन, इसी बीच, बाबा के वीडियो का एक वायरल हिस्सा उनके लिए मुसीबत बन गया है। बाबा का बयान कि 25 साल की लड़की पहले ही चार जगह गड़बड़ कर चुकी है। इस टिप्पणी का इतना असर हुआ कि कई महिला संगठनों ने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई, महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया, पुतले फूँके गए और मामला भी दर्ज किया गया। हालाँकि, बाबा ने अपने बयान पर सफाई दी है और माफ़ी भी माँगी है।

सोनम रघुवंशी मामले का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, “वह लड़के के साथ हनीमून मनाने गई थी, हालाँकि किसी और के साथ रह रही थी।” ड्रम का वह किस्सा अभी ज़्यादा पुराना नहीं हुआ है। बयान पर बखेड़ा खड़ा होने के बाद कथावाचक ने सफाई दी, “देखो कुछ लड़कियाँ ऐसी होती हैं जो लिव-इन में रहती हैं। अगर वह किसी के घर बहू बनकर जाती है, तो आप ही बताइए कि क्या वह रिश्ता निभा पाएगी।” 

“कपड़ों को भी दोष देना चाहिए”

इससे पहले कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त 2024 को एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ रेप हुआ था। इस मामले को लेकर पूरे देश में बवाल मचा और आवाज़ें उठीं। इसी बीच, कथावाचक का एक बयान सामने आया। उन्होंने कहा, “आँखें भी खराब हो सकती हैं, कपड़े भी खराब हो सकते हैं। क्या सारा दोष आँखों पर डाल दिया जाए?” एक काल्पनिक कहानी सुनाते हुए उन्होंने कहा, एक लड़का था जो बहुत अच्छा था, बहुत अच्छे व्यवहार वाला था, एक दिन उसने एक लड़की को देखा जिसने कम कपड़े पहने थे। धीरे-धीरे वह लड़का उत्तेजित होने लगा। फिर वह लड़का अपने आस-पास मौजूद किसी भी लड़की को पकड़ लेता और उसे छेड़ना शुरू कर देता। अब मेरा सवाल यह है कि अगर वह लड़का बिगड़ गया, तो इसके लिए कौन ज़िम्मेदार था।

Related Post

बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान वायरल

बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो भी सामने आया था। 2 साल पुराने इस वीडियो में उन्होंने महिलाओं को लेकर कहा था कि मान लीजिए बिस्तर पर सिंदूर नहीं भरा है, गले में मंगलसूत्र नहीं है, तो क्या हम समझते हैं कि यह प्लॉट अभी खाली है। वहीं अगर बिस्तर पर सिंदूर भरा है, गले में मंगलसूत्र है, तो हम समझते हैं कि रजिस्ट्रेशन हो गया है। हालाँकि, वायरल वीडियो में कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं बैठी हुई हैं। साथ ही, बयान सुनकर महिलाएं हंसती भी नज़र आईं। हालाँकि, बाद में उनके इस बयान की जमकर आलोचना हुई।

हिंदू धर्मगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का वर्ष 2016 में एक बयान वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र राज्य के शनि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से बलात्कार जैसे अपराध बढ़ेंगे।

महिलाओं के विरुद्ध मौलानाओं के बयान

मौलानाओं के कई ऐसे बयान भी सामने आते हैं जिनमें वे महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बातें करते हैं। पाकिस्तान के जाने-माने धर्मगुरु मौलाना तारिक जमील ने वर्ष 2020 में कोविड-19 के समय ऐसा ही एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कोविड-19 ‘महिलाओं के गलत कामों’ के कारण आया है। एक टेलीविज़न प्रार्थना के दौरान, मौलाना ने महिलाओं के नृत्य और उनके पहनावे की निंदा करते हुए कहा था कि इन “अश्लील कृत्यों” ने देश पर ईश्वर का प्रकोप ला दिया है।

मौलाना जरजिस अंसारी का एक बयान भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते हैं, जो औरत अपने घर में अपने पति के लिए खुद को तैयार नहीं करती, अच्छा मेकअप नहीं करती, शरीर पर परफ्यूम नहीं लगाती, अच्छे कपड़े नहीं पहनती, अपने पति के लिए तैयार नहीं होती, अगर वो ऐसा नहीं करती तो उस औरत को ये कहने का कोई हक नहीं है कि वो रात को 12-1 बजे आता है, क्या करेगा, वो आकर तुम्हारे पसीने की बदबू सूंघेगा।

Mansa Devi Temple Stampede: मनसा देवी मंदिर में अचानक मची भगदड़, 6 लोगों की मौत, कई घायल

Ashish Rai

Recent Posts

Ramadan Facts: रमजान में इन हालात में रोज़ा न रखना है जायज! अल्लाह ने मुसलमानों को दी खास छूट

Ramadan 2026: इस्लाम में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने को लेकर कुछ नियम हैं जिनका…

January 30, 2026

शिव भक्ति में डूबी ग्लैमरस राशा थड़ानी, एक्टिंग के बाद अब किया ये काम; प्रभास ने भी बांधे तारीफों के पुल

Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइकी लाइका'…

January 30, 2026