Amit Shah on Congress: ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में तीखी बहस चल रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के हर सवाल का कड़ा जवाब दिया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं के पुराने बयानों को लेकर भी विपक्ष पर हमला बोला। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के एक पुराने बयान का जिक्र कर विपक्ष को घेरा। बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘एक दिन जब मैं सुबह नाश्ता कर रहा था, तो मैंने टीवी पर देखा कि सलमान खुर्शीद फूट-फूट कर रो रहे हैं। मैंने सोचा कि क्या हुआ? क्या कोई बड़ी घटना हो गई है? मुझे पता चला कि सोनिया गांधी बाटला हाउस एनकाउंटर पर फूट-फूट कर रो रही हैं। अगर आपको रोना ही था, तो शहीद पुलिसकर्मियों की मौत पर रोना चाहिए था।’
अमित शाह ने क्या कहा?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान के बाद जब विपक्ष ने हंगामा शुरू किया, तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा, ‘सभापति महोदय, अगर आपकी अनुमति हो, तो मैं सलमान खान का वह वीडियो दिखाना चाहूंगा, जो मैंने आज सुबह अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया है और लेकर आया हूं।’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सख्त लहजे में कांग्रेस के शासनकाल में हुए आतंकी हमलों का भी जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल गांधी को खुली चुनौती देता हूं कि वह सदन में आएं और बताएं कि कांग्रेस के शासनकाल में उनकी पार्टी ने आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए थे।’
‘आतंकवादियों का धर्म देखकर…’, अमित शाह ने अखिलेश यादव पर मारा ऐसा ताना, खड़े खड़े बिलबिला उठे सपा सांसद
कांग्रेस के राज में हुर्रियत नेताओं के लिए रेड कार्पेट बिछाया जाता था
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के हुर्रियत नेताओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ये हुर्रियत नेता रेड कार्पेट पर आते थे। लेकिन हमारी सरकार ने इन हुर्रियत नेताओं को जेल भेजने का काम किया है। हम हुर्रियत नेताओं से बात नहीं करेंगे। हम घाटी के युवाओं से बात करेंगे।’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में सबसे पहले पहलगाम हमले पर बात की। इसके बाद उन्होंने भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया।

