Categories: देश

जालिम दरोगा की पत्नी की चीखें…सुनकर एसपी साहब भी हुए इमोशनल, फिर भी रिहाना को क्यों नहीं मिली मदद?

यूपी पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर पर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने, उसे तीन तलाक देने और बच्चों समेत घर से बाहर निकालने का आरोप लगा है। साथ ही उसने कहा कि चली जाओ, मेरे खिलाफ तुम्हारा केस नहीं चलेगा। बता दें कि महिला करीब तीन महीने से न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।

Published by Ashish Rai

Aligarh crime news: यूपी पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर पर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने, उसे तीन तलाक देने और बच्चों समेत घर से बाहर निकालने का आरोप लगा है। साथ ही उसने कहा कि चली जाओ, मेरे खिलाफ तुम्हारा केस नहीं चलेगा। बता दें कि महिला करीब तीन महीने से न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। उसे अब तक न्याय नहीं मिला है। पीड़ित महिला रिहाना ने सिविल लाइंस थाने में पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

https://www.inkhabar.com/india/bjp-has-formed-an-investigation-committee-for-the-kolkata-rape-case-know-what-jp-nadda-said-7768/

कब हुई थी शादी?

जानकारी के मुताबिक, रिहाना की शादी 15 जून 2012 को बुलंदशहर निवासी सलीम खान से हुई थी, जो वर्तमान में जीआरपी गाजियाबाद में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने 10 लाख रुपये दहेज की मांग की। रिहाना के परिजनों ने 2 लाख रुपये दे दिए, लेकिन इसके बाद भी उत्पीड़न बंद नहीं हुआ।

बच्चों समेत घर से निकाल दिया रिहाना का आरोप है कि जब उसने दहेज की मांग का विरोध किया तो ससुराल वालों ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। आखिरकार सलीम ने उसे तीन तलाक देकर बच्चों समेत घर से निकाल दिया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि सलीम पुलिस अधिकारी होने का रौब दिखाकर उसे धमकाता और शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाता है।

Related Post

दरोगा का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा है 

रिहाना के पिता ने बताया कि सलीम के खिलाफ बरेली में लड़की के अपहरण का मुकदमा पहले भी दर्ज है। महिला ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से भी की थी, लेकिन कई बार बुलाने के बावजूद दरोगा काउंसलिंग सेंटर में नहीं आया। आखिरकार पुलिस ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया। 

मामले में पुलिस का बयान

सीओ सिविल लाइंस के मुताबिक, आरोपी सलीम खान के साथ ही रिहाना ने अपने देवर सगीर, कादिर, देवर इकबाल, ननद अनीशा, ऋष खान और रहीसन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस विभाग की कार्यशैली और महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

https://www.inkhabar.com/world/majal-murshid-president-of-human-rights-and-peace-for-bangladesh-has-expressed-apprehension-that-elections-may-be-postponed-once-again-7785/

Ashish Rai
Published by Ashish Rai

Recent Posts

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025