Categories: देश

क्या अल-फलाह यूनिवर्सिटी के छात्रों के भविष्य पर खतरा? दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े मामले में माता-पिता ने VC को लिखा पत्र

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े टेरर मॉड्यूल की जांच के बीच अल-फलाह यूनिवर्सिटी के MBBS छात्रों के माता-पिता ने वाइस चांसलर को पत्र देकर अपने बच्चों के शैक्षणिक और पेशेवर भविष्य की सुरक्षा की मांग की.

Published by Shivani Singh

दिल्ली ब्लास्ट और अल-फलाह यूनिवर्सिटी के कुछ डॉक्टरों से जुड़े कथित टेरर मॉड्यूल की जांच के बीच, शनिवार (22 नवंबर, 2025) को यूनिवर्सिटी पहुंचे कुछ छात्रों के माता-पिता ने वाइस चांसलर को पत्र सौंपा. दरअसल माता-पिता ने पत्र में अपने बच्चों के शैक्षणिक और पेशेवर भविष्य को लेकर स्पष्टता और सुरक्षा की मांग की है. कुछ पेरेंट्स ने बताया कि यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि कॉलेज किसी भी हालत में बंद नहीं होगा.

आपको बता दें कि करीब 18 माता-पिता ने कैंपस में जाकर पत्र सौंपा और यूनिवर्सिटी के भविष्य को लेकर अपनी चिंता जताई है यूनिवर्सिटी के एक MBBS छात्र के पिता खुशपाल सिंह ने कहा, “हम अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित थे. उनका टेरर मॉड्यूल से कोई संबंध नहीं है. मैनेजमेंट ने हमें भरोसा दिया कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित है और कॉलेज चालू रहेगा.”

मेरे बच्चों के भविष्य का क्या?

माता-पिता ने यह भी कहा कि कैंपस में छात्रों का माहौल सुरक्षित और सकारात्मक है और वे अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान दे रहे हैं. पेरेंट्स ने VC को जो पत्र दिया उसमें लिखा गया था कि अल-फलाह मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद में दाखिला लेने वाले छात्रों के माता-पिता हालिया घटनाओं को लेकर गहरी चिंता में हैं. कॉलेज वर्तमान में गंभीर रेगुलेटरी और सुरक्षा संबंधी चुनौतियों का सामना कर रहा है, जिनमें नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) द्वारा मान्यता रद्द होने का खतरा और एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ द्वारा सस्पेंशन की संभावना भी है. पत्र में कहा गया कि इन परिस्थितियों में छात्रों के शैक्षणिक और पेशेवर भविष्य को गंभीर खतरा है, इसलिए माता-पिता स्पष्टता चाहते हैं.

Kunal Kamra ने खोली पोल, रेलवे ने फैक्ट चेक से कराई अपनी ही फजीहत! 22 हजार लोगों की मौत पर कहा- नहीं 21,803 मरे

डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल के बीच 40 लाख रुपये के लिए विवाद

इस बीच, जांच में यह भी सामने आया है कि कथित सुसाइड बॉम्बर्स डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल के बीच 40 लाख रुपये के वित्तीय विवाद ने टेरर मॉड्यूल में तनाव पैदा किया। सूत्रों के अनुसार, जमात से मिली फंडिंग के खर्च को लेकर दोनों में टकराव हुआ.

NIA ने पहले ही यूनिवर्सिटी के पास की मस्जिद के मौलवी इश्तियाक को गिरफ्तार किया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने जमात के जरिए कई लाख रुपये जुटाए, जिनका इस्तेमाल डॉ. मुजम्मिल ने ब्लास्ट के लिए सामान खरीदने में किया.

सूत्रों के अनुसार, टेरर मॉड्यूल में कश्मीरी युवाओं को ब्रेनवॉश कर डॉक्टर बनाया गया. इस ‘व्हाइट-कॉलर’ टेरर में सभी डॉक्टर शामिल हैं, जिनमें कुछ जम्मू के मेडिकल कॉलेज से ग्रेजुएट हैं. उन्हें दुनिया भर में एक विशेष समुदाय के खिलाफ कथित अत्याचार दिखाने वाले वीडियो बार-बार दिखाए गए.

New Scam: SIR फॉर्म के नाम पर नया फ्रॉड, ये एक चीज करते ही खाली हो जाएगा पूरा अकाउंट

Shivani Singh

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026