India News Manch 2025: iTV नेटवर्क का ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ एक बार फिर सजने जा रहा है. ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ भारत की सबसे प्रभावशाली आवाजों और नीति निर्माताओं के साथ जरूरी मुद्दों पर चर्चा और विचार-विमर्श करने के लिए वापस आया है. यह एक सालाना पॉलिटिकल कॉन्क्लेव है, जो भारतीय राजनीति के बड़ी हस्तियों को एकसाथ लाता है.
‘इंडिया न्यूज़ मंच’ का यह नौवां संस्करण होगा. दो दिवसीय इस कॉन्क्लेव का आयोजन 16 और 17 दिसंबर 2025 को होगा. इस बार कॉन्क्लेव दिल्ली के जनपथ में स्थित होटल इम्पीरियल में होगा. इस आयोजन का सीधा प्रसारण इंडिया न्यूज़, न्यूज़एक्स और इंडिया न्यूज़ के क्षेत्रीय चैनलों सहित सभी iTV नेटवर्क चैनलों पर किया जाएगा.
‘इंडिया न्यूज़ मंच’ कॉन्क्लेव में शामिल होंगे 9 केंद्रीय मंत्री और 3 सीएम
बता दें कि इस मेगा कॉन्क्लेव में कई बड़ी हस्तियां एक मंच पर मौजूद होते हैं. इनमें केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, राज्य कैबिनेट मंत्री, संसद सदस्य, मुख्यमंत्री, पार्टी अध्यक्ष, महासचिव से लेकर प्रवक्ता तक शामिल होते हैं. इस बार के कॉन्क्लेव में 9 केंद्रीय मंत्री, 3 मुख्यमंत्री, 17 से ज्यादा सांसद शामिल होंगे. वहीं कॉन्क्लेव में 20 से ज्यादा सत्र होंगे.
यह कॉन्क्लेव महत्वपूर्ण राष्ट्रीय बातचीत को दिखाता है, जिसमें राजनीति से लेकर सुधार और प्रगति तक सब कुछ शामिल होता है. इसमें आने वाले लोग दिलचस्प पैनल डिबेट और इंटरव्यू के गवाह बनते हैं. ऐसे में यह राष्ट्रीय महत्व के कुछ सबसे जरूरी और ज्वलंत मुद्दों पर एक जीवंत और केंद्रित चर्चा का हिस्सा बनने का एक शानदार मौका होता है.
पिछले साल जुलाई में हुआ था ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ कॉन्क्लेव
इससे पहले जुलाई, 2024 में नई दिल्ली के विंडसर प्लेस स्थित ली मेरिडियन होटल में ‘इंडिया न्यूज़ मंच 2024′ का सफल आयोजन हुआ था. कॉन्क्लेव में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी शामिल हुए थे.
इसके अलावा समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, AAP सांसद संजय सिंह, लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद, भाजपा राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, कांग्रेस ओवरसीज के अध्यक्ष सैम पित्रोदा, हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और कई अन्य दिग्गत भी कॉन्क्लेव का हिस्सा बने थे.