वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की बिगड़ी तबीयत, जानें डॉक्टरों ने क्या दी ठीक होने की सलाह

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी (Premananda Maharaj) की बिगड़ती तबीयत को लेकर हर कोई काफी चिंतित है. ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें सीटी स्कैन (CT Scan) कराने की सलहा दी है. हालांकि, उनके आश्रम (Ashram) ने जांच से जुड़े किसी प्रकार की जानकारी को साझा करने से साफ इंकार कर दिया है.

Published by DARSHNA DEEP

Famous Saint Premananda Maharaj: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी को आखिर कौन नहीं जानता होगा. आम जनता से लेकर भारत के मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली या फिर कोई अन्य फिल्मी सितारे हर कोई उनके दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेता है. लेकिन, हाल ही में संत प्रेमानंद महाराज जी की तबीयत ने हर किसी को परेशान कर दिया था. 

कैसे बिगड़ी संत प्रेमानंद महाराज जी की तबीयत:

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी की तबीयत एक बार फिर से खराब हो गई है. उनके पेट में सूजन दिखने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत सीटी स्कैन कराने की सलाह दी. इसके बाद मंगलवार सुबह मथुरा के बिड़ला मंदिर के पास स्थित शैल सुधा पैथोलाजी लैब में उनका सीटी स्कैन कराया गया.

गोपनीयता बरतते हुए प्रेमानंद महाराज जी की हुई जांच:

सूत्रों के मुताबिक, प्रेमानंद महाराज के अनुयायियों ने गोपनीयता बरतते हुए एक निजी लैब में उनकी जांच करवाई. लैब में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि, जांच की रिपोर्ट या फिर उनके स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति के बारे में उनके आश्रम, श्री राधा केलिकुंज, की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है. आश्रम ने किसी भी तरह की जानकारी देने से पूरी तरह से साफ इंकार कर दिया है. 

Related Post

पिछले कुछ समय से खराब चल रही है प्रेमानंद महाराज की तबीयत:

गौरतलब है कि प्रेमानंद महाराज की तबीयत पिछले कुछ समय से खराब चल रही है. इसी की वजह से  कुछ दिन पहले उनकी दैनिक रात्रिकालीन पदयात्रा को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार होने पर वह रात ढाई बजे श्री राधा केलिकुंज से परिक्रमा मार्ग में लगभग पांच सौ मीटर की दूरी भक्तों को दर्शन देने के लिए तय किया करते थे. 

संत की तबीयत बिगड़ने की खबर से देशभर में लोग काफी चिंतित हैं, सभी धर्मों के लोग उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, कुछ मुस्लिम अनुयायियों ने उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए अजमेर दरगाह पर चादरें भी चढ़ाई हैं. 

DARSHNA DEEP
Published by DARSHNA DEEP

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026