स्प्लीन इंजरी क्या होती है? श्रेयस अय्यर की हालत पर डॉक्टरों ने बताया सच

यह घटना हमें याद दिलाती है कि शरीर का हर हिस्सा जरूरी है. छोटी सी चोट भी बड़ी परेशानी बन सकती है, इसलिए सावधानी ही सबसे बड़ा इलाज है.

Published by Komal Singh

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर इन दिनों सुर्खियों में है,लेकिन इस बार वजह उनका शानदार शॉट नहीं बल्कि उनकी तबीयत को लेकर है. हम आपको बता दे कि हाल ही में उन्हें स्प्लीन में चोट लेगी थी, जिसके बाद उनके फैंस ने मन में चिंता बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनकी सेहत को लेकर सवाल कर रहे है, आखिर स्प्लीन में चोट कितनी गंभीर होती है और क्या यह खिलाड़ी के करियर को प्रभावित कर सकती है?

स्प्लीन क्या है और कहां होती है इसकी जगह?

दरअसल स्प्लीन हमारे शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण लेकिन अक्सर नजरअंदाज किया जाने वाला अंग है. यह हमारे पेट के ऊपरी बाएं हिस्से में मौजूद होता है और लगभग मुट्ठी के बराबर आकार का होता है. इसका मुख्य काम शरीर के पुरानी या क्षतिग्रस्त लाल रक्त कोशिकाओं को निकालना और साथ ही नई श्वेत रक्त कोशिकाओं को बनना होता है और सक्रंमण से रक्षा करना. इसे सरल शब्दों में कहा जाए तो स्प्लीन हमारे शरीर की “सफाई मशीन” और “सुरक्षा ढाल” दोनों है.

स्प्लीन में चोट कितनी खतरनाक हो सकती है?

Related Post

जब इस अंग पर कोई चोट लगती है, तो समस्या काफी गंभीर हो सकती है. आमतौर पर पेट पर तेज झटका या गिरने से स्प्लीन को नुकसान पहुंचता है. कभी-कभी यह सिर्फ हल्की सूजन तक सीमित रहती है, लेकिन अगर चोट गहरी हो स्प्लीन के फटने की संभावना रहती है. ऐसी स्थिति में इंटरनल ब्लीडिंग शुरू हो सकता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है अगर समय रहते इलाज न किया जाए.

श्रेयस अय्यर की स्थिति अभी कैसी है?

लेकिन हम आपको बता दे कि श्रेयस अय्यर के मामले में राहत की बात यह है कि उनकी स्प्लीन में चोट हल्की बताई जा रही है. डॉक्टरों ने उन्हें कुछ समय आराम से वे पूरी तरह ठीक हो जाएंगे. हालांकि, इस दौरान उन्हें भारी एक्सरसाइज, वजन उठाने या अचानक झटके वाले मूवमेंट्स से बचने की सख्त सलाह दी गई है. रिकवरी के दौरान शरीर को आराम देना और सही आहार लेना बहुत जरूरी होता है. कुल मिलाकर, श्रेयस अय्यर की चोट गंभीर जरूर है लेकिन कंट्रोल में है. डॉक्टरों की निगरानी में वे तेजी से रिकवर कर रहे हैं. फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि उनके जल्द ही मैदान पर वापसी करने की उम्मीद जताई जा रही है. यह घटना हमें यह भी सिखाती है कि शरीर का हर अंग कितना महत्वपूर्ण है, चाहे वह कितना ही छोटा क्यों न लगे.

 

Komal Singh

Recent Posts

स्नीकर्स से लेकर साड़ी तक: कैसे वॉशमार्ट बदल रहा है कपड़ों की देखभाल का तरीका

नोएडा (उत्तर प्रदेश) [भारत], 19 जनवरी: भारत को विश्व का एक प्रमुख कपड़ा बाजार माना…

January 19, 2026

PF निकासी का नया तरीका, अप्रैल से UPI-BHIM ऐप से मिलेगा पैसा; पहले ट्रांजैक्शन पर 25 हजार लिमिट

PF Withdrawal From UPI Limit: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े लाखों कर्मचारियों के…

January 19, 2026