Categories: हेल्थ

रोजाना दूध और केला खाने से बच्चों को मिलते हैं ये जरूरी पोषक तत्व

नाश्ते में दूध-केला देना या शाम के स्नैक टाइम पर इसे शामिल करना एक आसान लेकिन बेहद फायदेमंद आदत है.

Published by Komal Singh

हर माता-पिता अपने बच्चों की सेहत को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित रहते हैं. आजकल बच्चों का खान-पान पहले जैसा नहीं रह गया फास्ट फूड और पैकेट वाले स्नैक्स उनकी रोजमर्रा की डाइट का हिस्सा बन चुके हैं. ऐसे में जरूरी है कि उन्हें ऐसे नेचुरल और पोषक आहार दिए जाएं जो उनकी हड्डियों, दिमाग और इम्यूनिटी को मजबूत बनाएं. दूध और केला ऐसी ही एक जोड़ी है जो शरीर को हर जरूरी पोषण देती है.

 

हड्डियों और दांतों को बनाता है मजबूत

दूध में मौजूद कैल्शियम और केला में पाया जाने वाला पोटैशियम बच्चों की हड्डियों और दांतों के लिए बेहद जरूरी हैं. यह दोनों मिलकर हड्डियों को मजबूत और दांतों को सफेद बनाए रखते हैं. बढ़ती उम्र में बच्चों की हड्डियों को पर्याप्त पोषण मिलना बहुत जरूरी होता है ताकि वे मजबूत और एक्टिव रहें. रोज़ाना दूध और केला खाने से उनकी हाइट और फिजिकल डेवलपमेंट पर भी अच्छा असर पड़ता है.

 

 

तुरंत एनर्जी देने वाला कॉम्बो

बच्चे दिनभर खेलते, पढ़ते और दौड़ते रहते हैं, जिससे उन्हें ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होती है. केला प्राकृतिक शुगर और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है, जबकि दूध में प्रोटीन और फैट होता है. दोनों मिलकर शरीर को तुरंत एनर्जी देते हैं. स्कूल या खेल के बाद बच्चों को थकान महसूस न हो, इसके लिए दूध और केला एक परफेक्ट स्नैक है.

Related Post

 

 पाचन को रखता है स्वस्थ

कई बार बच्चों को कब्ज या पेट में भारीपन की शिकायत रहती है. केला फाइबर से भरपूर होता है जो पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है. दूध में मौजूद प्रोबायोटिक्स भी पेट के लिए फायदेमंद होते हैं. ये दोनों मिलकर बच्चे के पेट को साफ, हल्का और एक्टिव रखते हैं. इससे उन्हें पेट दर्द या अपच जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.

 

 दिमाग की शक्ति बढ़ाता है

दूध में विटामिन B12 और प्रोटीन होते हैं, जो ब्रेन सेल्स के लिए ज़रूरी हैं. केला विटामिन B6 से भरपूर होता है, जो दिमाग के कामकाज को बेहतर बनाता है. जब बच्चा रोज़ाना दूध और केला खाता है, तो उसकी एकाग्रता, याददाश्त और सीखने की क्षमता बढ़ती है. यह छात्रों के लिए एक सुपरफूड कॉम्बिनेशन कहा जा सकता है.

Komal Singh

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025