यहां बिकते हैं मियां-बीवी, खरीदने के लिए बाजार में लगती है लोगों की भीड़; बोली लगाते हैं मां-बाप

China Wedding Market : इस देश में शादी के लिए मियां-बीवी का बाजार लगता है. जहां मां-बाप अपने बच्चों के लिए दुल्हा-दुल्हन खोजते हैं. यहां शादी अब प्यार नहीं बल्कि समाज और परिवार की उम्मीदों का सौदा बन चुकी है.

Published by Preeti Rajput

China Marriage Market: बाजारों में कपड़े, कार, बर्तन और न जाने क्या-क्या मिलता है. लेकिन क्या आपकों एक ऐसे बाजार के बारे में मालूम है जहां मियां-बीवी (Marriage Market) मिलते हैं? यह बाजार बाकि दुनिया के सभी बाजारों से बेहद अलग है. इस बाजार में माता-पिता अपने बच्चों के लिए जीवनसाथी ढूंढने आते हैं. यहां हर पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए एक आदर्श जीवनसाथी की तलाश करता है. फिर चाहे संस्कारी दुल्हन हो, या दुल्हन के लिए एक अच्छा लड़ा. यह अनोखा बाजार चीन (China) में लगता है. जहां शादी एक प्यार और दो परिवारों के बीच का मिलन होता है, लेकिन यहां यह समाज पर एक दबाव बन चुकी है. 

दुल्हा-दुल्हन का बाजार

यह बाजार शंघाई (Sanghai) के बीचोंबीच स्थित पीपुल्स पार्क में हर वीकेंड पर लगता है. यह किसी मेले से कम नहीं होता है. यहां आपकों न कुछ खाने को मिलेगा और न ही कुछ पीने को. इस बाजार को चीन का मैरिज मार्केट के तौर पर जाना जाता है. इस बाजार में शादी का सौदा किया जाता है. यहां मां बाप पने बच्चों की फोटो, उम्र, लंबाई, वेतन और नौकरी की जानकारी लिख कर ए4 शीट्स छाते या बोर्ड पर लगा देते हैं. ताकि उनके बच्चों के लिए अच्छा जीवनसाथी मिल सकें. 

OYO Full Form : क्या होता है OYO का मतलब, कब हुई थी इसकी शुरुआत, जानें 10 जरूरी फुल फॉर्म

इस देश में लगता है मैरिज मार्केट

बता दें कि चीन में यह परंपरा साल 1996 में शुरु हुई थी. उस समय चीन की वन-चाइल्ड पॉलिसी (China One Child Policy) ने समाज में असंतुलन पैदा कर दिया था. इस दौरान ज्यादातर परिवारों ने बेटों को प्राथमिकता दी थी. करीब 4 करोड़ पुरुष ऐसे हैं जिनके लिए जीवनसाथी मिलना मुश्किल हो गयाथा. दूसर तरफ जो महिलाएं करियर को प्राथमिकता देती हैं, उन्हें समाज शेंग नू यानी बची हुई लड़कियां कहकर पुकारता था. 2025 में चीन की जनसंख्या में घटाव देखने को मिला है. जनसंख्या घटकर 13.9 लाख कम हो गई है. जिसके कारण सरकार की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गया है. अब शंघाई का यह मैरिज मार्केट माता-पिता के लिए आखिरी उम्मीद बन गया है. यहां मां बाप अपने बच्चों के लिए जीवनसाथी की तलाश करते हैं. अब चीन के युवा के लिए शादी एक विकल्प बन चुकी है. बता दें कि यह केवल शंघाई तक सीमित नहीं रहा है. बीजिंग, चेंगदू, ग्वांगझो और अन्य शहरों में भी इस तरह के बाजार देखने को मिलते हैं.  

हरम की दीवारों के पीछे छिपी कहानी, क्यों मिलते थे नपुंसकों को इतने अधिकार

Preeti Rajput
Published by Preeti Rajput

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026