बिना Passport दुनिया घूमने की है इजाजत, ये तीन ‘शक्तिशाली’ लोग जा सकते हैं विदेश; PM Modi भी शामिल नहीं!

General Knowledge: इस पूरी दुनिया में मात्र तीन ही ऐसे लोग हैं, जो बिना पासपोर्ट पूरी दुनिया की सैर कर सकते हैं. इन्हें किसी के देश में आने-जाने की पूरी आजादी है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं वो लोग?

Published by Preeti Rajput

No Passport Travel: दुनिया में सबसे ज्यादा शक्तिशाली वही व्यक्ति है जिसके पास धन, सेना या यात्रा की आजादी है. आज हम यात्रा के बारे में बात करेंगे. क्या आपको मालूम है कि दुनिया में सिर्फ तीन ऐसे लोग हैं जो बिना पासपोर्ट ट्रेवल (No Passport Travel) कर सकते हैं. पूरी दुनिया में कहीं भी जा सकते हैं. जी हां, आपने सही सुना. इन तीन लोगों में ब्रिटेन (Britain) के किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles 30), जापान (Japan) के सम्राट नरुहितो और उनकी पत्नी सम्राज्ञी मसाको (Emperor Naruhito and Empress Masako) का नाम शामिल हैं. बस यही तीन शक्तिशाली लोग बिना पासपोर्ट के पूरी दुनिया घूम सकते हैं.

कौन हैं वो तीन शक्तिशाली लोग?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), अमेरिकी प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और रुस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन (Vladimir Putin) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल नहीं है. यह सभी ताकतवर नेता भी डिप्लोमैटिक पासपोर्ट पर निर्भर हैं, लेकिन ये तीनों राजघरानों को वीजा-फ्री एंट्री आराम से कहीं भी मिल जाती है. ब्रिटेन के नियमों के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के पासपोर्ट किंग के नाम पर जारी किए जाते हैं. इन पर हिज मैजेस्टीज पासपोर्ट” लिखा होता है. इसी कारण किंग चार्ल्स तृतीय को दुनिया घूमने के लिए पासपोर्ट की जरुरत नहीं पड़ती है. इस देश में उनका शब्द ही कानून है. 2023 में चार्ल्स के राजतिलक के बाद उन्हें यह अधिकार दिया गया था. क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के दौरान भी इसी नियम का पालन किया जाता है. 

किसी भी देश में यात्रा कर सकते हैं ये लोग

जापान में भी इसी तरह के नियम लागू हैं. सम्राट नरुहितो और सम्राज्ञी मसाको दोनों प्रतीकात्मक संप्रभु हैं. वह दोनों डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल के तहत यात्रा करते हैं. 2019 में नरुहितो के राज्याभिषेक के बाद उन्होंने सबसे पहले ब्रिटेन की यात्रा की थी. जहां उनका स्वागत बिना किसी कार्रवाई के किया गया था. यह तीनों दुनिया में कहीं भी जा सकते हैं. लेकिन यह यात्राएं निजी घूमने के लिए नहीं होती बल्कि राजकीय दौरे के लिए ही होती हैं. 

Related Post

भारत में इस मुगल बादशाह ने जलाए सबसे पहले पटाखें, खूब हुई थी आतिशबाजी

मिलते हैं कई अधिकार

यह अधिकार सिर्फ यात्रा तक नहीं बल्कि कई और अधिकार भी मिलते हैं. इन्हें डिप्लोमैटिक इम्यूनिटी भी मिलती है. यानी इन पर किसी देश में कोई जांच या गिरफ्तारी नहीं हो सकती है. 2024 में सम्राज्ञी मसाको की यूरोप यात्रा के दौरान फ्रांस ने सुरक्षा भी मुहैया कराई थी. जापान के सम्राट को ‘टेननो’ कहा जाता है, जो देवताओं के वंशत माने जाते हैं. ब्रिटेन में मोनार्क को ‘हेड ऑफ स्टेट’ का पद दिया जाता है.

अगर मोबाइल नंबर 9 या 11 अंकों के होते तो क्या होता? जवाब सुनकर दिमाग घूम जाएगा!

Preeti Rajput
Published by Preeti Rajput

Recent Posts

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का Video वायरल, ताज आमेर में लेंगे सात फेरे; जानें कौन हैं उनकी दुल्हन

Indresh Upadhyay Marriage: मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर…

December 5, 2025

Breast Implant: स्तन फटने से लेकर इन्फेक्शन तक का डर! यूं ही नहीं Sherlyn Chopra ने हटवाया ब्रेस्ट इम्प्लांट, कितना है खतरनाक?

Breast Implant Side Effects: ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन एक सर्जरी है जिससे ब्रेस्ट का साइज़ बढ़ाया जाता…

December 5, 2025

Longest Train Journey: भारत के सबसे लंबे रेल मार्ग का करें वर्चुअल टूर, 75 घंटों में कवर करते हैं 9 राज्य

Train Journey: क्या आपने कभी ऐसी ट्रेन जर्नी के बारे में सुना है जो 75…

December 5, 2025