इन जानवरों से रहे सतर्क, ये सोते भी आंख खोलकर है, पहला वाला तो सोता भी खड़ा होकर है!

Animals Sleep Facts: अक्सर बहुत से जानवर जो है जैसे की कुत्ता-बिल्ली आंख बंद कर के सोते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ऐसे भी जानवर है जो आंख खोल कर सोते हैं. आइए जानते हैं-

Published by sanskritij jaipuria

Animals fact: हमारी दुनिया में इंसानों से लेकर जानवरों तक सब कुदरत की नायाब रचना हैं. इंसान कई चीजों के बारे में अच्छी तरह जानता है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. ऐसी ही एक है आंख खोलकर सोना. आमतौर पर हम जानते हैं कि इंसान और ज्यादातर जानवर सोते समय अपनी आंखें बंद करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे जीव हैं, जो सोते समय अपनी आंखें खुली रखते हैं.

जिराफ: खड़े-खड़े नींद

इस लिस्ट में पहला नाम है जिराफ का. अपने लंबे कद के लिए फेमस ये जानवर खड़े-खड़े सोता है. जिराफ का मेन खतरा शिकारी जानवरों से रहता है. इसलिए ये हमेशा सतर्क रहता है. सोते समय अपनी आंखें खुली रखने से जिराफ आसपास के खतरे पर नजर रख सकता है और तुरंत प्रतिक्रिया कर सकता है.

मगरमच्छ: पानी में अलर्ट

मगरमच्छ भी उन जानवरों में शामिल है जो आंखें खुली रखकर सोते हैं. मगरमच्छ आम तौर पर पानी के किनारे आराम करते हैं. सोते समय वो अपनी आंखें पूरी तरह बंद नहीं करता. इससे वह संभावित खतरे से सतर्क रहता है और अपने शिकार को हाथ से नहीं जाने देता.

सांप: आंखें खुली या नहीं?

सांप की आंखें हमेशा खुली नजर आती हैं. हालांकि इसका कारण थोड़ा अलग है. सांप की आंखों पर पलकें नहीं होती, बल्कि उनके ऊपर पारदर्शी स्केल (transparent scale) होती है. जब सांप सोता है, तो यह स्केल उनकी आंखों के सामने आ जाती है. इसलिए लगता है कि सांप आंखें बंद नहीं करता.

Related Post

डॉल्फिन: आधी नींद, आधा सतर्क

डॉल्फिन भी सोते समय अपनी आंखें खुली रखती है. पानी में रहने वाले इस जीव की नींद का पैटर्न अलग होता है, जिसे स्लो वेव स्लीप (slow wave sleep) कहा जाता है. डॉल्फिन जब सोती है तो उसका दिमाग का एक हिस्सा आराम करता है, जबकि दूसरा हिस्सा सक्रिय रहता है. इस वजह से सोते समय उसकी एक आंख खुली रहती है.

नींद का सुरक्षा पैटर्न

डॉल्फिन के लिए ये नींद पैटर्न खास महत्व रखता है. पानी में कई शिकारी जीव मौजूद होते हैं. डॉल्फिन की इस नींद की शैली से वह अपने आप को सेफ रखती है और खतरे से बचती है.

 

sanskritij jaipuria

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026