Indian Party Cities: भारत में जितने त्योहार और उत्सव मनाए जाते हैं उतने दुनिया के किसी और देश में आपको कम ही देखने को मिलें. वहीं अगर हम आज के Gen-Z की बात करें तो उनको नाइटलाइफ काफी पसंद आती है. इसी कड़ी में देश में कई ऐसे शहर हैं, जहां पर तेजी से अनोखी और जीवंत नाइटलाइफ (Nightlife) संस्कृति (Culture) विकसित हो रही है.
इन जगहों पर नाइटक्लब से लेकर लाउंज तक, सब कुछ मौजूद है, जिसे हम आज की भाषा में जीवंत पार्टी संस्कृति (Vibrant Party Culture) कहते हैं. चलिए उन पांच टॉप शहरों के बारे में जान लेते हैं जहां पार्टी कभी नहीं रुकती.
मुंबई (Mumbai)
इस सूची में सबसे पहले मुंबई का नाम आता है, जिसे देश की आर्थिक राजधानी (Financial Capital) भी कहा जाता है और जो अपनी शानदार नाइटलाइफ के लिए मशहूर है. छत पर बने बार से लेकर बांद्रा और लोअर परेल के ट्रेंडी नाइटक्लब तक, मुंबई में पार्टी करने के लिए कई शानदार जगह मौजूद हैं.
दिल्ली (Delhi)
दिल्ली में वीकेंड पर पार्टी का जबरदस्त माहौल रहता है. दक्षिणी दिल्ली के शानदार लाउंज से लेकर हौज़ खास विलेज के अंडरग्राउंड क्लबों तक, दिल्ली की पार्टी संस्कृति गहराई से रची-बसी है. कई इंटरनेशनल डीजे आकर अक्सर यहां परफॉर्म करते हैं.
बैंगलोर (Bangalore)
बैंगलोर में नाइटलाइफ कल्चर तेजी से विकसित हो रही है. यह अपने विशाल आईटी क्षेत्र और युवा आबादी के कारण विशेष रूप से लोकप्रिय है. यहां आपको देर रात तक चलने वाले क्लबों और संगीत लाउंजों की संस्कृति देखने को मिलेगी. बैंगलोर को “भारत की पब राजधानी” भी कहा जाता है.
गोवा (Goa)
गोवा अपनी नाइटलाइफ़ के लिए देश-विदेश हर जगह मशहूर है. दुनिया भर से पर्यटक इसका आनंद लेने यहां आते हैं. चाहे फुल मून बीच फेस्टिवल हो या ट्रान्स पार्टी, आपको यहाँ शानदार क्लब नाइट्स देखने को मिलेंगी. अब, आप गोवा में बोट पार्टियों का भी आनंद ले सकते हैं.
कोलकाता (Kolkata)
कोलकाता की पार्टी कल्चर बेहद अनोखी है. आपको लाइव संगीत शो के साथ-साथ जीवंत पब और रूफटॉप बार भी मिलेंगे. इन पार्टियों में अक्सर जैज, रॉक और इलेक्ट्रॉनिक संगीत बजता है.
भारत एक बार फिर बनेगा ‘सोने की चिड़िया’! World Bank की रिपोर्ट में सामने आई गुड न्यूज

