आखिर कौन हैं नायका की फाउंडर ? जो देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिलाओं में से एक हैं.

भारत की महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं फिर चाहे वो खेल, कला, चिकित्सा, इंजीनियरिंग और बिजनेस क्यों न हो. इन्हीं सफल महिलाओं में एक नाम है फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) का भी शामिल हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से ब्यूटी इंडस्ट्री (Beauty Industry) में एक नया अध्याय लिखा और देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड बिजनेसवुमन (Self Made Business Women) बन गईं.

Published by DARSHNA DEEP

Who is the owner of Nykaa: भारतीय महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने में जुटी हुई हैं है फिर चाहे खेल, कला, चिकित्सा, इंजीनियरिंग और बिजनेस क्यों न हो महिलाओं ने यह साबित कर दिया है कि आज के युग में वह किसी से भी पीछे नहीं है. इन्हीं सफल महिलाओं में से एक महिला का नाम फाल्गुनी नायर हैं. जिन्होंने अपनी मेहनत से ब्यूटी इंडस्ट्री को एक नया मोड़ दिया है. तो आइए जानते हैं कौन हैं फाल्गुनी नायर जो आज देश की अमीर सेल्फ मेड बिजनेसवुमन में से एक हैं. 

कौन हैं फाल्गुनी नायर ?

फाल्गुनी नायर इस बात की मिसाल हैं कि सपनों को पूरा करने के लिए उम्र किसी भी हालत में मायने नहीं रखती है.  कोटक महिंद्रा की मैनेजिंग डायरेक्टर से नायका की संस्थापक तक का उनका सफर बेहद ही चुनौतीपूर्ण रहा है. उन्होंने न केवल भारत में ब्यूटी इंडस्ट्री को नई दिशा दी है बल्कि यह भी साबित किया कि एक महिला चाहे तो अपने दम पर अरबों डॉलर की कंपनी भी खड़ी कर सकती है. आज फाल्गुनी नायर लाखों भारतीय महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं, हर कोई उनकी तरह देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड बिजनेसवुमन बनने का सपना देख रही हैं. 

फाल्गुनी नायर एक भारतीय उद्यमी (Entrepreneur) और नायका (Nykaa) की संस्थापक हैं. उनका जन्म 19 फरवरी साल 1963 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. फाल्गुनी के पति संजय नायर एक जाने-माने बिजनेस लीडर भी हैं और दोनों के दो बच्चे हैं. 

शिक्षा और प्रारंभिक जीवन

फाल्गुनी नायर ने अपनी शुरुआती शिक्षा द न्यू एरा स्कूल, मुंबई से पूरी की. इसके बाद उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से बी.कॉम और आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया. हांलाकि, बचपन से ही उनमें बिजनेस को समझने और नए अवसर खोजने की बेहद ही क्षमता थी. उन्होंने यह ठान लिया था कि एक दिन वह भी अपने खुद का बिजनेस शुरू करेंगी. 

Related Post

कॉर्पोरेट करियर और नायका की शुरुआत

फाल्गुनी ने अपने करियर की शुरुआत ए.एफ. फर्ग्यूसन एंड कंपनी से की थी, लेकिन उनकी असली पहचान बनी कोटक महिंद्रा बैंक से, जहां उन्होंने लगभग 18 साल तक अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. वहां वे कोटक महिंद्रा इन्वेस्टमेंट बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर रहीं और कोटक सिक्योरिटीज की डायरेक्टर के पद पर भी तैनात थीं. हालांकि, 50 साल की उम्र में उन्होंने अपनी सफल नौकरी छोड़कर बिजनेस की तरफ अपना कदम बढ़ाया और यहीं से शुरू हुई नायका की कहानी. 

साल 2012 में हुई थी नायका की शुरुआत

साल 2012 में फाल्गुनी नायर ने नायका (Nykaa) की स्थापना की थी. उस समय भारत में ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स के लिए भरोसेमंद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सबसे ज्यादा कमी थी.  उन्होंने महिलाओं की इस जरूरत को पहचाना और एक डिजिटल मार्केटप्लेस तैयार किया, जहां भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के ब्यूटी प्रोडक्ट्स आसानी से उपलब्ध महिलाओं को मिल सकें.

आज नायका सिर्फ एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक लाइफस्टाइल ब्रांड भी है, जिसके भारत में 35 से ज्यादा स्टोर्स और 4 हजार से ज्यादा ब्रांड्स हैं.कंपनी का विस्तार अब फैशन और एसेसरीज़ तक हो चुका है. 

कामयाबी और नायका की कैसे हुई उपलब्धियां?

फाल्गुनी नायर की दिन-रात मेहनत रंग लेकर आई. उन्होंने नायका को सफलता की ऊंचाइयों पर आखिरकार पहुंचा ही दिया. कंपनी के शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद उनकी नेटवर्थ 6.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई है. वे भारत की पहली ऐसी महिला बनीं, जिनकी कंपनी स्टॉक एक्सचेंज में महिला नेतृत्व के तहत लिस्ट हुई. आज वे 1 हजार 600 से ज्यादा कर्मचारियों की टीम का नेतृत्व भी करती हैं और बिजनेस जगत में महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं. हर उम्र की महिलाएं उनसे प्रेरणा लेती हैं. 

DARSHNA DEEP

Recent Posts

Victorian Disease: क्या है विक्टोरियन बीमारी? यहां जानें इसकी पहचान, लक्षण, निदान और रोकथाम

Victorian Disease symptoms: इन रोगों का निदान डॉक्टर शारीरिक जाँच, रक्त परीक्षण, एक्स-रे, थूक परीक्षण…

January 19, 2026

DDLJ: शाहरुख खान नहीं इस एक्टर को मिलने वाला था DDLJ में राज मल्होत्रा का रोल, कर दिया था मना!

DDLJ का राज बनने वाला रोल शाहरुख को मिलने से पहले इस नामी एक्टर को…

January 19, 2026

क्या बॉलीवुड से रिटायर हो रही हैं नेहा कक्कड़? सिंगर की एक पोस्ट से बॉलीवुड में मची सनसनी

Neha Kakkar:  15 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ गानें में अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ…

January 19, 2026

स्नीकर्स से लेकर साड़ी तक: कैसे वॉशमार्ट बदल रहा है कपड़ों की देखभाल का तरीका

नोएडा (उत्तर प्रदेश) [भारत], 19 जनवरी: भारत को विश्व का एक प्रमुख कपड़ा बाजार माना…

January 19, 2026