Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 जल्द टीवी पर वापसी करने वाला है। फैंस काफी समय से इस शो का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में हर दिन शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस में बॉलीवुड, टीवी और कई सोशल मीडिया के कई सेलेब्स नजर आने वाले हैं।
शो में हिस्सा लेंगी धनश्री
इस बीच अब इंडिया के स्टार क्रिकेटर की एक्स वाइफ को भी बिग बॉस के मेकर्स ने शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया है। रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने बिग बॉस 19 के लिए युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा से कॉन्टेक्ट किया है। बता दें कि, कपल का इसी साल तलाक हुआ है। अब ऐसे मेें धनश्री वर्मा अगर बिग बॉस 19 में एंट्री लेती हैं, तो शो का टीआरपी लिस्ट में काफी फायदा होता नजर आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, युजवेंद्र चहल आरजे महवश को डेट कर रहे हैं। दोनों को एक साथ कई जगह स्पॉ़ट किया गया है।
दर्जी की क्रूर हत्या पर बनी Udaipur Files Movie पर बड़ा बवाल! दिल्ली हाईकोर्ट ने रिलीज को लेकर किया बड़ा फैसला, हटाया जायेगा….
बिग-बॉस में धमाल मचाएंगे ये सेलेब्स
ऐसे में धनश्री शो में एंट्री लेती हैं, तो उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज जनता के सामने आएंगे। ना ही नहीं बल्कि युजवेंद्र चहल के साथ उनका तलाक क्यों हुआ, इसको लेकर भी बड़ा खुलासा हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 19 की शुरूआत, अगस्त में होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, शो मे ममता कुलकर्जी, फैसल शेख, राज कुंद्रा, कृष्णा श्रॉफ, अपूर्वा मखीजा, धीरज धूपर, खुशी दुबे, मुनमुन दत्ता, राम कपूर, कनिका मान नजर आ सकते हैं। हालांकि इसे लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

