Home > मनोरंजन > Shah Rukh Khan को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर भड़की ये खूबसूरत हसीना, पूछ डाला ऐसा सवाल खुद सोच में पड़ गए King Khan, बोलीं- पेंशन नहीं है जो चुपचाप…

Shah Rukh Khan को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर भड़की ये खूबसूरत हसीना, पूछ डाला ऐसा सवाल खुद सोच में पड़ गए King Khan, बोलीं- पेंशन नहीं है जो चुपचाप…

Urvashi slams National Award jury: भारत सरकार ने हाल ही में 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की अनाउंसमेंट की थी। जिसमें शाहरूख खान को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

By: Preeti Rajput | Published: August 5, 2025 12:56:58 PM IST



Urvashi slams National Award jury: भारत ने हाल ही में 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा की है। जिसमें सरकार ने बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। यह अवॉर्ड उन्हें उनकी फिल्म जवान के लिए दिया गया। जूरी के इस फैसले से मलयालम एक्ट्रेस उर्वशी ने नाराजगी जाहिर की है।

उर्वशी ने अवॉर्ड को लेकर उठाए सवाल 

उर्वशी ने मलयालम फिल्म ‘उल्लोझुक्कू’ में लीलाम्मा का किरदार निभाया था। अब उन्होंने किंग खान को अवॉर्ड मिलने पर सवाल खड़े कर द्ए हैं। उन्होंने सिनेमा को नजरअंदाज करने का मुद्दा सबके सामने उठाया है। 

“Bigg Controversy” जब Shweta Tiwari की बिकिनी तस्वीरों ने हिला दी पूरी इंडस्ट्री, जंगल के बीचो-बीच की थी ऐसी हरकत, देख आपके भी छूट जायेंगे…

उर्वशी ने‘मनोरम न्यूज’ संग बातचीत के दौरान कहा कि- एक्टिंग को मापने का कोई पैमाना नहीं है। क्यो अवॉर्ड की कैटेगरी उम्र के आधार पर तय की जा रही है। या ये कोई पेंशन है जो चुपचाप घर में रख ली जाए। शाहरूख खान को बेस्ट एक्टर चुनने का क्या आधार था। केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश गोपी से मलयालम सिनेमा को नजरअंदाज किए जाने की जांच की जानी चाहिए।

16 की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार, सड़कों पर काटी रातें… आज करोड़ों की मालकिन हैं ये एक्ट्रेस!

बता दें कि शाहरूख खान के साथ-साथ विक्रांत मैसी को भी बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वहीं रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब मिला है। ‘उल्लोझुक्कू’ ने बेस्ट मलयालम फिल्म का अवॉर्ड जीता है। 

Advertisement