Salman Khan Bigg Boss 19: बिग बॉस सीजन 19 में हर दिन ड्रामा का लेवल बढ़ता जा रहा है. इस हफ्ते वीकेंड का वार पर सलमान खान तान्या मित्तल के साथ-साथ फरहाना भट्ट की क्लास भी लगाते हुए नजर आने वाले हैं. बिग बॉस का एक प्रोमो भी वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान ने गौरव खन्ना के लिए घटिया बातें कहने के लिए फरहाना भट्ट को खरी-खरी सुनाई है. इतना ही नहीं, सलमान खान ने फरहाना भट्ट को बिग बॉस के घर से निकल जाने का फरमान भी सुना डाला है.
सलमान खान ने लगाई फरहाना भट्ट की क्लास
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार का एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान कहते दिख रहे हैं, फरहाना आप क्या बोलती रहती हो, आप की टेलीविजन नहीं करूंगी, यह क्या कर रही हो आप? सलमान खान कहते हैं, यह शो लोग मेरी वजह से देख रहे हैं. मैं बहुत शर्मिंदा हूं लोग आप जैसे किसी को मेरी वजह से जान रहे हैं.
Deserves a much harsher reprimand
byu/fluffycoffeecake inbiggboss
इतना ही नहीं, सलमान खान यह भी कहते हैं यह शो और मीडिया आपके लिए बहुत छोटा है. आप जाने के लिए फ्री हैं. दरवाजे खोल दीजिए…
गौरव खन्ना को सलमान खान ने बताया सुपरस्टार
बिग बॉस ने जियो हॉटस्टार पर एक ऑफिशियल प्रोमो भी रिलीज किया है. प्रोमो में सलमान खान कहते है, फरहाना आपने क्या कहा था, आप यह सब नेशनल टीवी पर बोल रही हैं. टीवी आपके लेवल से काफी नीचे हैं. टीवी की औकात नहीं है आप इसपर नजर आओ.
सलमान खान कहते हैं, गौरव के शो देखे हैं मैंने, मेरी मां ने देखे हैं और मैं कहता हूं कि वह एक सुपरस्टार है….इसके बाद सलमान खान गुस्से में फरहाना को बिग बॉस के घर से निकल जाने का फरमान सुना देते हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Grand Finale: आ गई डेट…सलमान खान के शो को नहीं मिला एक्सटेंशन, इस दिन होगा फिनाले
क्या इस हफ्ते होगा डबल एविकेशन?
बिग बॉस के फैन पेज बीबी तक के मुताबिक, इस हफ्ते डबल एविक्शन होने वाला है. कहा जा रहा है कि सलमान खान होस्टेड शो से नीलम गिरी और अभिषेक बजाज का पत्ता कट जाएगा. नीलम के एविक्शन के बारे में तो फिर भी ऑडियंस को भनक थी, लेकिन अभिषेक बजाज के एविक्शन की बात लोगों को चौंका रही है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: भैया से सैयां पर…सलमान खान ने तान्या मित्तल को किया एक्सपोज़, गेम प्लान के बजाए बारह

