Gaurav Khanna Wedding Video: ‘बिग बॉस 19’ में इस समय जिन कंटेस्टेंट्स की सबसे ज्यादा चर्चा है, उनमें गौरव खन्ना का नाम सबसे आगे है. टीवी जगत में वो पहले भी फेमस रहे हैं, लेकिन रियलिटी शो में आने के बाद उनकी पहचान और भी बढ़ गई है. शो के घर के अंदर हो या बाहर, गौरव से जुड़ी बातें लगातार सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि उनकी पत्नी ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली है और घर में घुसते ही दोनों ने एक दूसरे को प्यार भरी किसी भी की. इन्हीं तमाम चर्चाओं के बीच उनकी निजी जिंदगी और पत्नी आकांक्षा चमोला को लेकर भी लोगों में खास दिलचस्पी है.
गौरव खन्ना और टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला ने साल 2016 में गौरव के गृह नगर कानपुर में शादी की थी. इस खास मौके पर टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार मौजूद रहे. हुसैन कुवाजेरवाला और उनकी पत्नी टीना, पूजा बनर्जी–कुणाल वर्मा और अनुज सचदेवा जैसे कलाकारों ने इस खुशियों भरे दिन में हिस्सा लिया.
Gaurav Khanna Wedding Video: वायरल हो रहा है शादी का वीडियो
हाल ही में गौरव और आकांक्षा की शादी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस क्लिप में गौरव पत्नी को सिंदूर लगाते, मंगलसूत्र पहनाते और बाकी रस्में निभाते दिखाई देते हैं. वीडियो में दोनों काफी यंग और खुश नजर आ रहे हैं. आकांक्षा सरल और खूबसूरत लुक में सभी का ध्यान खींच लेती हैं, जबकि गौरव भी पूरी तरह पारंपरिक अंदाज में दिखते हैं.
Gaurav Khanna-Akansha Chamola Love Story: फिल्मी अंदाज की प्रेम कहानी
गौरव और आकांक्षा की प्रेम कहानी भी किसी से कम नहीं है. दोनों के बीच उम्र का दस साल का अंतर है, लेकिन इससे उनके रिश्ते पर कभी कोई असर नहीं पड़ा. एक-दूसरे को समझते हुए दोनों ने रिश्ते को आगे बढ़ाया और शादी का फैसला लिया.
पहली मुलाकात और मजेदार किस्सा
गौरव ने एक इंटरव्यू में अपनी पहली मुलाकात का दिलचस्प वाकया शेयर किया था. उन्होंने बताया कि दोनों की मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी. उस समय आकांक्षा ने उन्हें पहचाना ही नहीं. गौरव ने मुस्कुराते हुए कहा था कि भले ही वो कोई सुपरस्टार नहीं, लेकिन टीवी जगत में कलाकार एक-दूसरे को जानते हैं. वहीं आकांक्षा का कहना था कि इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने कभी टीवी सीरियल देखे ही नहीं थे, इसलिए उन्हें गौरव के बारे में जानकारी नहीं थी.
समय के साथ दोनों का रिश्ता और भी गहरा हुआ और फिर शादी हो गई. गौरव के बिग बॉस में आने के बाद लोग उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को भी जानने के लिए उत्सुक हैं. वायरल वीडियो और पुराने किस्से एक बार फिर उनके रिश्ते को चर्चा में ले आए हैं.

