टेलीविजन एक्टर अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) के रियलटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. जब से वह शो में आए हैं तब से उनकी पर्सनल लाइफ सुर्ख़ियों में बनी हुई है. एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने उनपर कई आरोप लगाकर उनकी पोल खोली है. पिछले दिनों आकांक्षा ने खुलासा किया था कि वह अभिषेक की चीटिंग की आदत से परेशान थीं. अभिषेक के कई लड़कियों से संबंध थे जिसकी वजह से ही उन्हें उनसे तलाक लेना पड़ा.
आकांक्षा ने बताई तलाक की असली वजह
अब आकांक्षा ने अभिषेक पर फिर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरीज में अभिषेक की गौरव से बात करते हुए एक क्लिप शेयर की है. इस स्टोरी को शेयर करते हुए आकांक्षा ने कैप्शन में लिखा, ये केवल अच्छा बनता है और वही कहता है जो लोग सुनना चाहते हैं. यह अपनी पूरी जिंदगी सच छुपाता रहा और यही तलाक की असली वजह है. इसने मुझे और कई महिलाओं को बेहद दुःख पहुँचाया है.
शर्म नाम की चीज़ इसकी डिक्शनरी में नहीं
ये सलमान सर के सामने भी झूठ बोलने से नहीं हिचकिचाता है. ये अपनी उम्र, मैरिटल स्टेटस तक के बारे में झूठ बोलता है, जिससे आप समझ सकते हैं कि ये कितना बड़ा झूठा है. पूरी ऑडियंस को नेशनल टीवी पर गुमराह कर रहा है. अभिषेक का पैटर्न 15 सालों में नहीं बदला, ये पंद्रह साल से सेम गेम खेल रहा है और बिग बॉस के घर में भी वही हथकंडे अपना रहा है. यह 21 साल की लड़की के साथ भी वही इतिहास दोहरा रहा है. साफ तौर पर शर्म नाम की चीज़ इसकी डिक्शनरी में नहीं है. मैं यहां ड्रामा करने और बदला लेने का नहीं सोच रही हूं. मैं चाहती हूं कि बस सच सामने आए. बता दें कि शो में आकांक्षा ने अश्नूर और अभिषेक की नजदीकियों पर तंज कसा है जो कि एक-दूसरे को केवल अच्छा दोस्त बताते हैं.

