Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए लगातार आगे बढ़ती जा रही है। फिल्म ने अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अगर फिल्म इसी रफ्तार से चलती रही तो जल्द 200 करोड़ के स्पॉट में अपनी जगह बना लेगी।
कहां से थे आमिर के पूर्वज
हाल ही में आमिर खान लल्लनटॉप के खास प्रोग्राम में बतौर गैस्ट शामिल हुए थे। इस बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी जर्नी, खानदान, शादी और स्टारडम को लेकर खुलकर बात की। आमिर खान ने अपने परिवार और पूर्वजों को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। आमिर खान ने बताया कि- हरदोई के पास शाहबाद में अम्मी के पास एक जमीन है जो मेरे नाम पर है। वहां आम के बाग थे मेरे दादा के जब कुछ साल पहले अम्मी ने बताया कि फैमिली जमीन बेचने चाह रही है। उसमें अब्बा जान, चाच जान 5 भाई-बहन थे। मैंने कहा कि अगर बेच रहे हैं, तो वह जमीन तो बाहर चली जाएगी। मैं ही वो जमीन खरीद लेता हूं। मैं चाहता था कि परिवार की जमीन किसी बाहर वाले के पास ना जाए।
रजनीकांत की फिल्म में नजर आएंगे आमिर
फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो ये 150 करोड़ रुपये से ऊपर निकल गया है। इसके अलावा आमिर जल्द रजनीकांत स्टारर फिल्म कुली में कैमियो किरदार में नजर आएंगे। 03 जुलाई की शाम उनका लुक रिवील कर दिया गया है। फिल्म में आमिर का केवल 15 मिनट का किरदार है।

