Recreate Shahrukh Khan And Priyanka Chopra Song”Aaj Ki Raat”: फरहान अख्तर की फिल्म “डोन 3” इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खयों में, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इसके पहले पार्ट में और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इसके दूसरे पार्ट में नजर आ चुकें हैं। वहीं अब “डोन 3” रणवीर सिंह अपना जलवा दिखने वाले हैं, इसके अलावा कृति सेनन भी इस फिल्म की मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। हाल ही फिल्म डॉन 3 से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि फिल्म डॉन 3 में प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) और शाहरुख खान के सॉन्ग ‘आज की रात’ (Aaj Ki Raat) को रीक्रिएट किया जा सकता है।
रणविर सिंह और कृति सेनन करेंगे “डॉन 3” में सॉन्ग ‘आज की रात’ को रीक्रिएट
दरअसल, इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट द्वारा, फिल्म “डॉन 3” का नया गाना प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के सॉन्ग ‘आज की रात’ जैसा ही बताया जा रहा है। इस गाने में रणविर सिंह (Ranveer sing) और कृति सेनन ( kriti sanon) नजर आयेंगे, इसके अलावा इस गाने में एक और एक्ट्रेसस का नाम भी जुड़ सकता हैं, फिलहाल कई एक्ट्रेसस से बातच चल रही है, लेकिन अभी तक किसी कानाम कंफर्म नहीं हुआ है। इससे पहले खबरें थी कि कि शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा भी डॉन 3 में स्पेशल भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अगले राल रिलीज हो सकती हैं ‘डॉन 3’
बताया जा रहा है कि ‘डॉन 3’ अगले साल रिलीज हो सकती हैं, फिलहाल अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। पहले इस फिल्म में कियारा आडवाणी का नाम भी था लेकिन एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने के बाद खबरें आने लगी की अब कियारा आडवाणी की जगह कृति सेनन फिल्म के लीड रोल में नजर आयेंगी।