Categories: मनोरंजन

रैपर सीन ‘डिडी’ कॉम्‍ब्‍स को कोर्ट से तगड़ा झटका, सिंगर को होगी 20 साल की सजा? वेश्यावृत्ति मामले में दोषी करार, Ex गर्लफ्रेंड ने खोल कर रख दी सारी करतूत

Sean Diddy Combs: अमेरिकन म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज रैपर और प्रोड्यूसर सीन 'डिडी' कॉम्ब्स को अमेरिकी अदालत ने यौन तस्करी और संगठित अपराध के गंभीर आरोपों से बरी कर दिया है।

Published by

Sean Diddy Combs:  अमेरिकन म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज रैपर और प्रोड्यूसर सीन ‘डिडी’ कॉम्ब्स को अमेरिकी अदालत ने यौन तस्करी और संगठित अपराध के गंभीर आरोपों से बरी कर दिया है। हालांकि यह राहत अधूरी साबित हुई, क्योंकि कोर्ट ने उन्हें दो अन्य आपराधिक मामलों में दोषी ठहरा दिया है। फिलहाल उन्हें जेल में ही रहना होगा।बुधवार को सुनवाई के दौरान अदालत ने कॉम्ब्स को ‘वेश्यावृत्ति के उद्देश्य से महिलाओं को राज्य की सीमाओं के पार ले जाने’ के दो मामलों में दोषी माना। इन दोनों मामलों में उन्हें अधिकतम 20-20 साल की सजा हो सकती है। सजा का ऐलान 3 अक्टूबर को होगा, लेकिन तब तक उन्हें जेल में ही रहना होगा क्योंकि उन्हें जमानत नहीं दी गई है।

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला सिंगर केसी वेंचुरा और एक अन्य महिला द्वारा लगाए गए आरोपों पर आधारित था। वेंचुरा ने दावा किया था कि 11 साल के रिश्ते के दौरान कॉम्ब्स ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, ड्रग्स देने के बाद यौन शोषण किया और जबरन कई आपत्तिजनक स्थितियों में डाला। दूसरी महिला, जिसे ‘जेन’ नाम से पहचाना गया, ने भी यही आरोप दोहराए। सरकारी पक्ष ने आरोप लगाया कि कॉम्ब्स एक संगठित अपराध नेटवर्क का हिस्सा थे, जिसमें जबरन मजदूरी, रिश्वतखोरी, अपहरण और यौन तस्करी जैसे कृत्य शामिल थे। हालांकि अदालत को इन आरोपों के पर्याप्त सबूत नहीं मिले और कॉम्ब्स को इनसे बरी कर दिया गया।

कॉम्ब्स की लीगल टीम ने आरोपों को नकारा

कॉम्ब्स की लीगल टीम का कहना है कि उनके मुवक्किल ने कोई संगठित अपराध नहीं किया और उनके सभी संबंध आपसी सहमति से थे। उनका दावा है कि महिलाओं ने झूठे आरोप लगाए हैं, जिनका मकसद केवल पैसा कमाना था। अब जबकि डिडी को सबसे गंभीर आरोपों से राहत मिल गई है, उनके लिए राहत की यह खबर अधूरी साबित हुई है। दो संघीय मामलों में दोषी पाए जाने के बाद उनकी छवि को बड़ा झटका लगा है। साथ ही, उन पर अभी भी कई सिविल मुकदमे लंबित हैं, जिनमें यौन उत्पीड़न के आरोप शामिल हैं। हालांकि तीन मामलों में बरी होना उनके लिए बड़ी जीत मानी जा सकती है, क्योंकि इन मामलों में दोषी पाए जाने पर उन्हें उम्रकैद तक की सजा मिल सकती थी। लेकिन फिलहाल, उनकी कानूनी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।

Published by

Recent Posts

बीटिंग रिट्रीट के कारण कल दिल्ली में ये रास्ता रहेगा बंद, जानें मेट्रो का हाल

New Delhi: 29 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह…

January 28, 2026

CUET UG सुधार विंडो 2 फरवरी से शुरू, जानें कैसे कर सकेंगे संशोधन

CUET UG 2026 registration last date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 2 फरवरी 2026 से एप्लीकेशन…

January 28, 2026

लिवर डैमेज के संकेत, आंखों से लेकर पेट तक दिखते हैं ये लक्षण; तुरंत टेस्ट कराना क्यों जरूरी

Symptoms of Liver Damage: लिवर डैमेज के लक्षणों को जितनी जल्दी हो सके पहचानना बहुत…

January 28, 2026

वेदों से लेकर रामचरितमानस तक, दिल्ली में गूंजा मुरारी बापू का संदेश

नई दिल्ली, जनवरी 28: प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और सनातन धर्म की प्रखर आवाज मोरारी बापू…

January 28, 2026