Home > देश > राजा रघुवंशी मर्डर केस में क्या है नरबलि वाला एंगल? हुआ ऐसा खुलासा, सुन फटी रह जाएंगी आंखें

राजा रघुवंशी मर्डर केस में क्या है नरबलि वाला एंगल? हुआ ऐसा खुलासा, सुन फटी रह जाएंगी आंखें

Raja Raghuvanshi Case Update: राजा रघुवंशी की हत्या के समय बहन सृष्टि रघुवंशी ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए थे, जिसमें एक वीडियो में दावा किया गया था कि राजा की हत्या मानव बलि के लिए की गई थी।

Published By: Sohail Rahman
Last Updated: July 3, 2025 14:19:16 IST

Raja Raghuvanshi Case Update: राजा रघुवंशी मामले में अब एक और जानकारी सामने आई है, बताया जा रहा है कि असम पुलिस ने राजा की मौसेरी बहन सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला एक पुराने वीडियो से जुड़ा बताया जा रहा है। जिसमें सृष्टि ने दावा किया था कि राजा की हत्या मानव बलि के लिए की गई थी। जिसके बाद इस वीडियो को लेकर राजा की बहन के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, उन्होंने इस मामले में माफी मांग ली है। वहीं, शिलांग पुलिस लगातार राजा की हत्या के मामले की जांच कर रही है, इंदौर में भी इस मामले में काफी जांच की गई है।

मानव बलि के लिए की गई राजा की हत्या: बहन का दावा

दरअसल, राजा रघुवंशी की हत्या के समय बहन सृष्टि रघुवंशी ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए थे, जिसमें राजा को न्याय दिलाने की मांग की गई थी। लेकिन एक वीडियो में दावा किया गया था कि राजा की हत्या मानव बलि के लिए की गई थी। राजा की मां उमा रघुवंशी और भाई विपिन ने भी कुछ ऐसा ही कहा था। जिसके बाद इस मामले में असम पुलिस में सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सृष्टि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, राजा की हत्या के समय भी उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। वहीं राजा के परिवार का कहना है कि उन्हें एफआईआर की जानकारी नहीं है।

सृष्टि ने मांगी माफी

मामला सामने आने के बाद राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी ने भी मामले में माफी मांगी है। उनका कहना है कि उन्होंने यह बयान भावुक होकर दिया था, उनका इरादा किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मामले में सृष्टि के भाई विपिन रघुवंशी का कहना है कि वह पहले ही इस मामले में माफी मांग चुकी हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर वह असम जाकर इस मामले में माफी मांगेंगे और अपनी बात साफ तौर पर रखेंगे। इस मामले में कामाख्या मंदिर के पुजारी सरू डोलोई हिमाद्री का बयान भी सामने आया है, उन्होंने कहा कि असम के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में मानव बलि जैसा कुछ नहीं है, लेकिन अगर मंदिर के आसपास कोई हत्या का मामला सामने आता है, तो मानव बलि का मुद्दा उठाया जाता है, जिससे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं।

क्या था पूरा मामला?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, राजा रघुवंशी की हत्या शिलांग में हुई थी। वे पहले असम के गुवाहाटी गए थे, जहां मां कामाख्या के दर्शन के बाद वे दर्शन करने मेघालय पहुंचे थे, जहां 23 मई को शिलांग के खासी हिल्स जिले के सोहरा के नोंगरियाट गांव में राजा की हत्या कर दी गई थी, जहां 2 जून को उनका शव मिला था, जबकि 9 जून को उनकी पत्नी सोनम यूपी के गाजीपुर में मिली थी। फिलहाल शिलांग पुलिस राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में लगातार जांच में जुटी हुई है।

पहलगाम की धरती से नहीं सूखा 26 मासूमों का खून, वहीँ 70 साल की महिला के साथ कश्मीरी युवक ने कर डाली हैवानियत! कोर्ट ने खारिज की जमानत

वैष्णो ढाबा विवाद पर नपेंगे दोनों पक्ष, अब चलेगा सीएम योगी के सिंघमों का हंटर, पूरा मामला पानी की तरह हो जाएगा साफ

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश सावन में तुलसी के साथ नही करे ये गलती, भोलेनाथ हो जाएंगे आप पर क्रोधित