Sarzameen Movie Review: काजोल और इब्राहिम अली खान की फिल्म आज 25 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। आप यह फिल्म जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस फिल्म में साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म देशभक्ति से भरपूर है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इब्राहिम अली खान फिल्म में पहली बार एक बेहद दमदार किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म
यह फिल्म बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने डायरेक्ट की है। यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। आप आज से यह फिल्म जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं काजोल उनकी पत्नी और इब्राहिम अली खान की मां की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म एक परिवार के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही हैँ। यह पूरा परिवार देश भक्ति से भरा हुऐ है। आर्मी ऑफिसर को देश और बेटे में से किसी एक को चुनना है। काजोल बेटे और पति के बीच में फंसी हुई नजर आ रही है।
फिल्म की कहानी देशभक्ति पर आधारित है। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी। हालांकि इस फिल्म में दर्शकों को कुछ नया देखने को नहीं मिलेगा। काजोल ने इब्राहिम अली की मां की अहम भूमिका निभाई है। इब्राहिम अली इस फिल्म में निगेटिव रोल निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म साबित हो सकती है।