Home > मनोरंजन > Sarzameen Movie Review: देश के लिए बेटे के खिलाफ पिता की लड़ाई! खूंखार अवतार में धमाल मचाएंगे इब्राहिम अली खान, फिल्म में एक्शन देख आप नहीं हट पाएंगे अपनी नजरें!

Sarzameen Movie Review: देश के लिए बेटे के खिलाफ पिता की लड़ाई! खूंखार अवतार में धमाल मचाएंगे इब्राहिम अली खान, फिल्म में एक्शन देख आप नहीं हट पाएंगे अपनी नजरें!

Sarzameen Movie Review: काजोल और इब्राहिम अली खान की फिल्म 'सरजमीन' 25 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म जिओ हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है।

By: Preeti Rajput | Published: July 25, 2025 9:16:00 AM IST



Sarzameen Movie Review: काजोल और इब्राहिम अली खान की फिल्म आज 25 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। आप यह फिल्म जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस फिल्म में साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म देशभक्ति से भरपूर है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।  इब्राहिम अली खान फिल्म में पहली बार एक बेहद दमदार किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। 

“saiyaara” की एक्ट्रेस Aneet Padda पर छाया सक्सेस का “घमंड”! फैन को किया गंदा इग्नोर, तो सोशल मीडिया पर भड़के लोग

इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 

यह फिल्म बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने डायरेक्ट की है। यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। आप आज से यह फिल्म जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं काजोल उनकी पत्नी और इब्राहिम अली खान की मां की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म एक परिवार के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही हैँ। यह पूरा परिवार देश भक्ति से भरा हुऐ है। आर्मी ऑफिसर को देश और बेटे में से किसी एक को चुनना है। काजोल बेटे और पति के बीच में फंसी हुई नजर आ रही है।

गंदी फिल्मों में काम कर चुकी Taniya chatterjee ने मीडिया के सामने उतारे कपड़े! ब्रा-पेंटी पहने दिए ‘घटिया’ पोज

फिल्म की कहानी देशभक्ति पर आधारित है। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी। हालांकि इस फिल्म में दर्शकों को कुछ नया देखने को नहीं मिलेगा। काजोल ने इब्राहिम अली की मां की अहम भूमिका निभाई है। इब्राहिम अली इस फिल्म में निगेटिव रोल निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म साबित हो सकती है।

  

Tags:
Advertisement