Home > मनोरंजन > 58 साल की पामेला एंडरसन का बोल्ड मूव, 73 साल के को-स्टार लियाम नीसन को सरेआम Kiss कर मचाया तहलका…तस्वीरें देख फैंस की उड़ी नींद

58 साल की पामेला एंडरसन का बोल्ड मूव, 73 साल के को-स्टार लियाम नीसन को सरेआम Kiss कर मचाया तहलका…तस्वीरें देख फैंस की उड़ी नींद

By: Preeti Rajput | Published: July 27, 2025 10:27:18 AM IST



Pamela Anderson – Liam Neeson: एक्ट्रेस पामेला एंडरसन इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रही हैं। वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। साल 2025 की शुरूआत में एक्टर लियाम नीसन ने सभी के सामने कबूल किया था, कि वह पामेला से बेहद प्यार करते हैं। तभी से फैंस के बीच दोनों के रिश्तें को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था। 

कौन है ये हट्टा-कट्टा आदमी…जिसे हाथों से खाना खिला रहीं बिग बॉस की हसीना? देसी बनकर जीता था Salman Khan का दिल

पामेला ने सरेआम किया किस 

इस बीच हाल ही में दोनों अपनी नई फिल्म The Naked Gun के प्रीमियर में पहुंचे थे। इस प्रीमियर का आयोजन लंदन में किया गया था। इस दौरान पामेला लियाम बेहद खूबसूरत गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंंची। दोनों  रेड कार्पेट पर एक-दूसरे से नज़रें नहीं हटा पा रहे थे। दोनों की केमिस्ट्री देख फैंस एक बार फिर से कयास लगा रहे हैं कि यह सिर्फ ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री है या फिर कुछ और। 

वायरल हुई तस्वीर 

बता दें कि पामेला एंडरसन 58 साल की हो चुकी हैं। स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए पामेला एंडरसन ने स्ट्रैपलेस पर्पल गाउन पहना हुआ था। सात ही मिनीमल मेकअप और हल्की ज्वेलरी उनके लुक को और खूबसूरत बना रही थी। टेक्सचर्ड सूट और ब्लैक टी-शर्ट लियाम नीसन भी काफी हैंडसम लग रहे हैं। इस दौरान पामेला ने सबके सामने लियाम के गाल पर एक प्यारा-सा किस कर दिया। दोनों बेहद प्यारे लग रहे थे।  

Advertisement