Tanya Mittal Bigg Boss 19: सलमान खान होस्टेड रिएलिटी शो बिग बॉस का सीजन 19 ड्रामा में पीक पर चल रहा है. हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देने की कोशिश में लगा है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चे हो रहे हैं सिर्फ तान्या मित्तल के बारे में. तान्या मित्तल अपने लग्जरी लाइफस्टाइल से लेकर स्ट्रगल की कहानियों को लेकर खूब सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. वह हर दिन नेशनल टीवी पर दावा कर रही हैं कि धर्म में विश्वास करती हैं, पूजा-पाठ करती हैं, संस्कारी हैं और साड़ी के अलावा कुछ नहीं पहनती हैं.
वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उनके कैमरा के सामने कपड़े बदलने से लेकर शॉर्ट ड्रेस वीडियो वायरल हो रहे हैं. लेकिन, आज हम यहां तान्या के कपड़ों पर नहीं, बल्कि उनकी उम्र और वेजिटेरियन होने के दावों पर बात करने जा रहे हैं. जी हां, हाल में तान्या के बिग बॉस 19 से कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें उनके झूठों का पुल टूटता नजर आ रहा है.
क्या अपनी उम्र को लेकर झूठ बोल रही हैं तान्या?
बिग बॉस का सीजन 19 जब शुरू हुआ था तो कलर्स चैनल के इंस्टाग्राम पेज पर कंटेस्टेंट्स के बेसिक डिटेल्स वाले ग्राफिक्स शेयर किए गए थे, जिसमें तान्या मित्तल का भी शामिल था. यह ग्राफिक अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है. इसके मुताबिक, तान्या मित्तल का जन्म साल 2000 में हुआ है और वह इस साल 25 की हुई हैं. हालांकि, तान्या शो में अपनी उम्र अलग ही बता रही हैं.
तान्या मित्तल शो में कई बार बोल चुकी हैं कि 26-27 साल की थीं तो शाम 6बजे के बाद घर से नहीं निकलने दिया जाता था. इसके बाद वह घर से निकली हैं. ऐसे में अगर उनकी उम्र 25 है तो 26-27 तक घर में कैसे रही हैं. इतना ही नहीं, मालती चाहर के बिग बॉस के घर में एंट्री लेने के बाद उन्होंने अपनी उम्र 30 साल बताई है.
क्या वेजिटेरियन नहीं है तान्या मित्तल?
तान्या एक स्पिरिचुअल इंफ्लूएंसर हैं और खुद को सात्विक बताती हैं. बिग बॉस के एक एपिसोड में उन्होंने यह बताया भी था, जिन बर्तनों में नॉनवेज बनता है वह उसमें खाती भी नहीं हैं और उन्हें साफ भी नहीं करती हैं. वहीं, बिग बॉस के घर से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह चिकन रोटी खाने की बात करती दिखाई दे रही हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अमाल से पूछ रही हैं, ‘खा ले चिकन-रोटी, भूख लग रही है मैंने भी नहीं खाया सुबह से.’ बिग बॉस से यह वीडियो क्लिप वायरल होने पर कई लोगों ने तान्या मित्तल को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लेकिन, इस क्लिप से कहीं भी यह क्लियर नहीं हो रहा है कि वह अमाल को चिकन खाने के लिए कह रही हैं या फिर खुद के लिए.

