Movies and Web Series on OTT: ओटीटी पर ऐसे तो हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. लेकिन, दिवाली से पहले वाले इस हफ्ते में एंटरटेनमेंट का धूम-धड़ाका होने वाला है. जी हां, 13 से लेकर 19 अक्टूबर तक, हिंदी की फिल्मों और वेब सीरीज के साथ कई हॉलीवुड मूवीज भी ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं. जिनका मजा आप वीकेंड से लेकर दिवाली की छुट्टियों में ले सकते हैं.
OTT पर इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और शोज होंगे रिलीज?
हाउ टू ट्रेन योर ड्रेगन
फैंटेसी एडवेंचर हॉलीवुड फिल्म में एनिमेशन का भी जबरदस्त तड़का देखने को मिलता है. यह फिल्म साल 2010 में आई एनिमेटेड मूवी का रीमेक है जो Cressida Cowell के नॉवल पर बेस्ड है. हाउ टू ट्रेन योर ड्रेगन फिल्म 13 अक्टूबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है.
द नेबरहुड सीजन 8
यह एक टेलीविजन सिटकॉम है. अगर आप फ्रेंड्स जैसे शो के फैन हैं तो आपको द नेबरहुड पसंद आ सकता है. यह शो साल 2018 में शुरू हुआ था और अब इसका आठवां सीजन ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है. द नेबरहुड सीजन 8 ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर 14 अक्टूबर से देखा जा सकता है.
फाइनल डेस्टिनेशन 6: ब्लडलाइन्स
यह एक सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म है. जिसका हर एक सीन आपके दिमाग को झंकझोर सकता है. अगर आप मजबूत जिगर वाले हैं तो 16 अक्टूबर से जियो हॉटस्टार पर फाइनल डेस्टिनेशन 6 देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 1 नहीं, 6 पतियों को उतारा मौत के घाट…इस औरत की कहानी घुमा देगी दिमाग! OTT पर है मौजूद
द डिप्लोमैट सीजन 3
यह पॉलिटिकल टेलीविजन थ्रिलर सीरीज है, जिसे Debora Cahn ने बनाया है. यह सीरीज यूएस के एक दिग्गज डिप्लोमैट पर बेस्ड है जिसे इंटरनेशनल क्रासिस के बीच यूनाइटेड किंगडम एंबेस्डर के रूप में भेज दिया जाता है. यह सीरीज 16 अक्टूबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
भागवत चैप्टर वन: राक्षस
यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की कहानी एक सेक्स रैकेट के इर्द-गिर्द घूमती है. भागवत चैप्टर वन: राक्षस में अरशद वारसी एक पुलिस ऑफिसर के रूप में नजर आ रहे हैं, वहीं पंचायत फेम जीतेंद्र कुमार ने एक प्रोफेसर का किरदार निभाया है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 17 अक्टूबर से देखी जा सकती है.
किशकिंदापुरी
तेलुगु हॉरर थ्रिलर फिल्म की कहानी आपको स्क्रीन से चिपके रहने के लिए मजबूर कर सकती है. इस फिल्म को भी 17 अक्टूबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स की इस सीरीज का सबको इंतजार, एक एपिसोड में हुए 500 करोड़ खर्च, इस दिन होगी रिलीज

