South Actress Nisha Noor Tragic Life: एंटरटेनमेंट की कई ऐसी हसीनाएं हैं जिनका जादू फिल्मों पर नहीं चल पाया और उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिला, जिसके बाद उनकी हालत बुरी हो गई। ऐसी एक मशहूर साउथ एक्ट्रेस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसकी जिंदगी की कहानी बेहद दर्दनाक है, जिसे सुन आपकी भी रूह काप उठेगी। हम बात कर रहे हैं 80-90 दशक की मशहूर एक्ट्रेस निशा नूर की, जिनकी मौत बेहद दर्दनाक हुई थी।
80-90 दशक की मशहूर एक्ट्रेस निशा नूर
साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस निशा नूर की खूबसूरती और अदाकारी के लोग दीवाने थे। एक्ट्रेस ने फिल्म ‘मंगला नायगी’ से अपना डेब्यू किया था, जिसकी बाद उन्हें काफी पहचान मिली थी। एक्ट्रेस ने अपने करीयर में ज्यादा नहीं, लेकिन जीतनी भी फिल्मे की है उनमें कमाल की परफॉर्मेंस दी है। एक्ट्रेस निशा नूर ने कमल हासन और रजनीकांत संग जैसे सुपरस्टार के साथ भी स्क्रीन शेयर किया है।
एक्ट्रेस निशा नूर को नहीं मिला फिल्मों में काम
लेकिन 90 का दशक में नई हीरोइनों के आते ही एक्ट्रेस निशा नूर को फिल्में मिलनी बंद हो गई और उनका करियर गिरने लगा। चकाचौंध से भरी उनकी जिंदगी बर्बाद होने लगी और एक्ट्रेस को पैसों की तंगी की परेशानी से गुजरना पड़ा, जिसके बाद एक्ट्रेस को पूरी तरह से टूट गई और उनका फिल्मी करियर तबहा हो गया। लाइमलाइट की जिंदगी में तहलका वाली हसीना निशा नूर को मजबूरी में वैश्या बनना पड़ा था।
जिस्मफरोशी का धंधा करने लगी निशा नूर
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहा जाता है कि पैसे की तंगी से जूझ रही एक्ट्रेस निशा नूर को वेश्यावृत्ति में जाने की सलहा एक प्रोड्यूसर ने दी थी, जिसके बाद निशा ने मजबूरी में ये रास्ता अपनाया और इस खोफनाक दलदल कभी बाहर नहीं निकल सकीं। जिस्मफरोशी के धंधे में पढ़ने के बाद घरवालों ने भी एक्ट्रेस निशा नूर से दूरी बना ली थी, जिसके बाद एक्ट्रेस अचानका गायब हो गई। एक्ट्रेस का आखिरी समय बेहद खोफनाक था, जिसके बारे में सुन आपके पैरों से जमीन खिसक जाएगी
AIDS जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही थी निशा नूर
करीब 12 साल बाद 2007 में निशा नूर को बेहद ही बुरी हालत में पाया गया था। फटे-पुराने कपड़े, जिसपर चीटियां और कीड़े रेंग रहे थे, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था। निशा नूर को जब अस्पताल ले जाया गया, तो एक्ट्रेस ने खुद बताया कि फिल्मों में काम ना मिलने के बाद उन्होने जिस्मफरोशी का धंधा अपनाया और इस दौरान उन्हें AIDS जैसी खतरनाक बीमारी हो गई। इसके कुछ दिनों बाद एक्ट्रेस का देहांत हो गया था।

