Maalik Twitter Review: राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म मालिक आज यानी 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है और यह एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें राजकुमार राव एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। रिलीज के कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। ट्विटर पर फिल्म मालिक को लेकर दर्शकों की राय काफी बंटी हुई है। कुछ दर्शकों ने राजकुमार राव के अभिनय और लुक की तारीफ की, तो वहीं कई यूजर्स ने फिल्म की कहानी और एक्शन को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
यूजर्स ने दिया रिएक्शन
एक ट्विटर यूजर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “सेंसर बोर्ड का पहला रिव्यू – घटिया एक्शन फिल्म। राजकुमार राव चपरी एक्शन हीरो लग रहे हैं। ये उनके बस की बात नहीं। कहानी वही पुरानी है, बस नई बोतल में पुरानी शराब।” वहीं एक अन्य ने फिल्म की स्क्रिप्ट और डायलॉग को ओवरएक्टिंग और बनावटी बताया। हालांकि, बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कल इंतजार खत्म होगा। राजकुमार राव को पहले जैसा अभूतपूर्व रूप में देखिए। मालिक के रूप में जबरदस्त, निडर और अजेय।”
दर्शकों ने दिया क्या सुझाव?
दूसरी तरफ, कुछ दर्शकों ने सुझाव दिया कि राजकुमार राव को इस तरह की भूमिकाओं से बचना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, “आप इन चपरी भूमिकाओं के लिए नहीं बने। आप रियल कहानियों, स्ट्रगलिंग स्टूडेंट्स और ईमानदार अफसरों जैसे रोल में ज्यादा फिट बैठते हैं।” कुल मिलाकर, मालिक क सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अब देखना यह होगा कि दर्शकों का प्यार इसे बॉक्स ऑफिस पर कितना आगे ले जा पाता है।

