Maalik Review: कहानी एक ऐसे लड़के की है जो गरीबी में पैदा तो हुआ है, लेकिन गरीबी में मरना नहीं चाहता। उसके सपने बड़े हैं और उन्हें पूरा करने की जिद भी। लेकिन जैसे ही वो ऊंची उड़ान भरता है, समाज और सिस्टम उसे रोकने की कोशिश करते हैं। कहानी पहले से कुछ अंदाज़ा हो सकता है, लेकिन फिल्म का ट्रीटमेंट इसे खास बनाता है। राजकुमार राव फिल्म की जान हैं। उनका स्वैग, उनका अंदाज़-ए-बयां, उनका लुक और डायलॉग डिलीवरी सबकुछ जबरदस्त है। वो हर सीन में छा जाते हैं। अगर आप भी ‘स्त्री’ और ‘न्यूटन’ वाले पुराने राजकुमार को मिस कर रहे थे, तो मालिक आपके लिए है।
दमदार है फिल्म की स्टारकास्ट
लेकिन फिल्म सिर्फ राजकुमार की नहीं है। मानुषी छिल्लर अपने किरदार में खूब जमी हैं। प्रोसेनजीत चटर्जी पुलिसवाले के रोल में बिल्कुल फिट बैठे हैं। वहीं सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और स्वानंद किरकिरे ने भी अपने किरदारों को जानदार बना दिया है।
मालिक एक फुल एंटरटेनिंग फिल्म
फिल्म का एक्शन स्टाइलिश है और वीएफएक्स में भी नयापन है। म्यूजिक पहले से ही हिट हो चुका है और थिएटर से बाहर आने के बाद भी गाने ज़ुबां पर चढ़े रहते हैं। डायरेक्टर पुलकित का काम काबिल-ए-तारीफ है, उन्होंने फिल्म को एकदम सीटीमार अंदाज़ में पेश किया है। हमारी रेटिंग 4 स्टार्स है। मालिक एक फुल एंटरटेनिंग फिल्म है, जो इमोशन, थ्रिल और मस्ती से भरपूर है। ये फिल्म पैसा वसूल है और दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।
मूवी: मालिक
ड्यूरेशन: 2 घंटे 29 मिनट
कहां देखें: सिनेमाघर
प्रमुख कलाकार: राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और स्वानंद किरकिरे
डायरेक्टर: पुलकित
रेटिंग्स: 4 स्टार्स
दमदार एक्शन, दिल छू लेने वाले इमोशन्स, झूमने वाला म्यूजिक, पंचलाइन वाले डायलॉग्स और एक ऐसी कहानी जो दर्शकों को बांधकर रखे। आसान शब्दों में यही है मालिक।

