Zareen Khan On Aksar 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान, जो एक समय पर लगातार फिल्मों में नजर आ रही थीं, अब लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। हालांकि अब उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया है, जो इंडस्ट्री के कड़वे सच को उजागर करता है। जरीन खान ने 2010 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 2015 की बोल्ड फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ से, जिसमें उनके इंटीमेट और किसिंग सीन चर्चा का विषय बन गए थे। इसके बाद वे 2017 में ‘अक्सर 2’ में नजर आईं। अब, सालों बाद, जरीन ने उस फिल्म से जुड़ा एक चौंकाने वाला अनुभव साझा किया है।
“मुझे भरोसा देकर सेट पर ले जाया गया और फिर…”
हिंदी रश को दिए एक ताजा इंटरव्यू में जरीन ने बताया कि ‘हेट स्टोरी 3’ के बाद उन्हें लगातार एक जैसे बोल्ड रोल्स ऑफर हो रहे थे। लेकिन वे खुद को टाइपकास्ट नहीं करना चाहती थीं। इसी वजह से उन्होंने ‘अक्सर 2’ साइन करने से पहले डायरेक्टर अनंत महादेवन से साफ-साफ पूछा था कि क्या फिल्म में इंटीमेट सीन होंगे।अनंत महादेवन से पुष्टि की थी कि फिल्म में उनका रोल अंतरंग नहीं होगा। हालाँकि, बाद में उन्हें हर दूसरे सीन में किसिंग सीन करने को कहा गया।
निर्देशक पर लागाया बड़ा आरोप
ज़रीन खान ने ‘अक्सर 2’ के निर्देशक अनंत महादेवन पर धोखा देने का आरोप लगाया। अभिनेत्री ने कहा- “जब आप कोई फिल्म करते हैं, तो किसी न किसी तरह वो दो-तीन फिल्में या जो भी भविष्य में होती हैं, आपको उस तरह के ऑफर मिलने लगते हैं। टाइपकास्ट, जो मैं नहीं बनना चाहती थी। खैर, मैंने बहुत हिम्मत करके एक हेट स्टोरी की। जब ‘अक्सर’ बनी और जब मैं उसका नरेशन लेने गई, तो निर्देशक अनंत महादेवन ने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा- “इमरान हाशमी जी की पहली फिल्म जो रिलीज़ हुई थी, वो बहुत अच्छी फिल्म थी। इसलिए मैं इस हिट फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा बनकर बहुत खुश थी। उन्होंने (निर्देशक) मुझसे बात की, सब कुछ समझाया और मैं उनकी एक भी डायलॉग ज़िंदगी में कभी नहीं भूलूँगी। क्योंकि मैंने उनसे कहा था कि इसमें कोई बोल्ड सीन नहीं हैं। तो उन्होंने कहा कि नहीं, नहीं हम कोई हेट स्टोरी नहीं बना रहे हैं। मैंने कहा कि ये अच्छी है।”
हर दूसरे सीन में किसिंग-जरीन
जरीन ने बताया कि’जब शूटिंग शुरू हुई तो हर दूसरे सीन में किसिंग थी, मुझे ये बहुत अजीब लगा. मैं ये नहीं कह रही कि मैं बहुत सती सावित्री या पाकीजा हूं और ये नहीं करूंगी। मैं पहले भी एक फिल्म कर चुकी हूं, लेकिन उस फिल्म को बनाने वालों ने फिल्म की शूटिंग से पहले मुझे बहुत विनम्रता से कहा था कि ये होगा और ये होगा. पहले उन्होंने कहा कि हम इसे ऐसे नहीं बना रहे हैं और फिर जब भी मैं सेट पर जाती थी तो वहां कोई सरप्राइज सीन होता था. तो रिएक्ट करना मेरा फर्ज था और मैंने रिएक्ट किया।’
जरीना खान ने आगे कहा- ‘ये एक बड़ा प्रोडक्शन हाउस था और मैंने डायरेक्टर को घुटनों पर ला दिया था। क्योंकि उन्होंने मुझसे कहा था कि हम कोई हेट स्टोरी नहीं बना रहे हैं। लेकिन वो प्रोड्यूसर्स के सामने ये बात स्वीकार नहीं कर पा रहे थे। अब वो प्रोड्यूसर्स के पास जाते और मेरे खिलाफ कुछ कहते और डायरेक्टर मेरे पास आकर कहते कि वो प्रोड्यूसर्स के कहने पर मुझ पर दबाव बना रहे हैं। तो मेरे और प्रोड्यूसर्स के बीच मतभेद हो गए और मैं सबसे बुरी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मुझे अपनी ही फिल्म के प्रीमियर पर नहीं बुलाया गया।’

