Home > मनोरंजन > “बेशर्मी की हुई हदें पार” बिनाअंडर गारमेंट पहने मीडिया के सामने पहुंची Khushi Mukherjee, सोशल मीडिया पर लोगों हुए “आग बबूला”,कहा- खटिया

“बेशर्मी की हुई हदें पार” बिनाअंडर गारमेंट पहने मीडिया के सामने पहुंची Khushi Mukherjee, सोशल मीडिया पर लोगों हुए “आग बबूला”,कहा- खटिया

एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी मीडिया के सामने आई, इस दौरान एक्ट्रेस की देख हर किसी की आंखें फटी रह गई। मीडिया के सामने खुशी मुखर्जी ब्रा पहने एक बेहद रिवीलिंग बैकलेस और सी-थ्रू ड्रेस में नजर आई, जिसके बाद एक्ट्रेस का एक वीडिया सोशल मीडिया पर अब बहुत तेजी से वायरल हो रहा हैं। एक तरह खुशी मुखर्जी के फैंस उनके लुक को पसंद कर रहे हैं, तो एक तरह कई लोग ऐसे भी है, जिन्हें उनका ये हद से ज्यादा रिवीलिंग लुक खटिया लग रहा,

By: chhaya sharma | Last Updated: July 25, 2025 12:03:18 PM IST



Khushi Mukherjee Was Trolled Again On Social Media: उर्फी जावेद, पूनम पांडे (Poonam Pandey) और शर्लिन चोपड़ा के बाद बेशर्मी की हुई हदें पार कर रही एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी अक्सर मीडिया के सामने बेढंगे कपड़े पहनकर आने की वजह से इंटरनेट पर छाई रहती है और जमकर ट्रोल होती हैं। लोग उन्हें सोशल मीडिया बेहद गालियां देते है और उनके ड्रेसिंग सेंस को भला बुरा भी कहते हैं, ऐसे में एक बार भी खुशी मुखर्जी मीडिया के सामने बेहद रिवीलिंग ड्रेस पहनकर पहुंची, जिसके बाद ऐक बार फिर सोशल मीडिया पर उन्हें बेहद खराब बताया जा रहा है, उन्हें बेशर्म का टैग भी दे दिया है। 

बिना ब्रा पहने मीडिया के सामने आई खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee Appeared In Front Of Media Without Wearing A Bra)

दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी मीडिया के सामने आई, इस दौरान एक्ट्रेस की देख हर किसी की आंखें फटी रह गई। मीडिया के सामने खुशी मुखर्जी ब्रा पहने एक बेहद रिवीलिंग बैकलेस और सी-थ्रू ड्रेस में नजर आई, जिसके बाद एक्ट्रेस का एक वीडिया सोशल मीडिया पर अब बहुत तेजी से वायरल हो रहा हैं। एक तरह खुशी मुखर्जी के फैंस उनके लुक को पसंद कर रहे हैं, तो एक तरह कई लोग ऐसे भी है, जिन्हें उनका ये हद से ज्यादा रिवीलिंग लुक खटिया लग रहा, जिसकी वजह से खुशी को सोशल मीडिया पर बेहद बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। कई लोग खुशी मुखर्जी को उर्फी जावेद (Urfi Javed), पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) से भी ज्यादा गिरा हुआ और बेशर्म कह रहे हैं। 





अपकमिंग शो ‘द सोसाइटी’ में नजर आयेंंगी खुशी मुखर्जी

बता दें खुशी मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘अंजल थुरई’ से की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘डोंगा प्रेमा’, ‘हार्ट अटैक’ और ‘श्रीगार’ जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन खुशी मुखर्जी को असली पहचान  MTV के रियलिटी शोज स्प्लिट्सविला 10′ और ‘लव स्कूल 3’ से मिली। खुशी मुखर्जी ने टीवी इंडस्ट्री में भी अपना हाथ आजमाया, उन्होंने  ‘बालवीर रिटर्न्स’ और ‘कहत हनुमान जय श्री राम’  जैसे शो में भी काम किया। इसके बाद खुशी  एडल्ट-थीम वाली वेब सीरीज जैसे ‘नूरी’ , ‘स्ट्रेंजर’ और ‘जंगल में दंगल.’ में काम करने लगीं। फिलहाल खुशी मुखर्जी अपकमिंग शो ‘द सोसाइटी’ में नजर आने वाली है, जो जल्द ही Jio Hotstar पर स्ट्रीम होगा.

Advertisement