Sanjay Kapoor Property Dispute : दिवंगत संजय कपूर ऑटो कंपोनेंट कंपनी सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे। हाल ही में उनकी मां रानी कपूर ने सोना बीएलडब्ल्यू के बोर्ड को पत्र लिखकर 25 जुलाई को होने वाली कंपनी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को तत्काल स्थगित करने की मांग की है। उन्होंने अपने बेटे की ‘संदिग्ध और अचानक’ मौत के बाद इस बैठक के आयोजन पर कड़ी आपत्ति जताई है।
संजय कपूर की मां ने लिखा पत्र
उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि- यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब उनका पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। उनके बेटे संजय की मौज संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। मुझसे शोक की स्थिति में कई दस्तावेजों पर साइन करने को मजबूर किया गया। मैं मेरे बेटे के जाने के बाद पूरी तरह से असहाय हो चुकी हूं। मुझे संभालने वाला भी कोई नहीं है। मैंने कई बार उन दस्तावेजों का कॉपी मांगी जिनपर मुझसे साइन कराए गए। लेकिन किसी ने भी मुझे वह कॉपी नहीं थीं। यहां तक की मुझे अपने बैंक खातों तक भी जाने नहीं दिया गया। मैं अब किसी और पर निर्भर रहने को मजबूर हो गई हूं।
संपत्ति हड़पने का लगाया आरोप
रानी कपूर ने आगे आरोप लगाया कि- दुख की घड़ी में कुछ लोग उनके परिवार की संपत्ती पर कब्जा करना चाहते हैं। वह अपने दिवंगत पति सुरिंदर कपूर की संपत्ति एकमात्र उत्तराधिकारी बची हुई हैं। अगर मुझे समय रहते जानकारी मुहैया नहीं कराई गई तो यह विश्वासघात का एक स्पष्ट उदाहरण होगा। मैं कपूर परिवार की मुखिया और कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक के तौर पर लिख रही हूं।
राजनीति में अपनी धाक जमाने वाले Chirag Paswan बॉलीवुड में थे फुस्स! पहली फिल्म ही बन गई थी आखिरी
12 जून को हुई थी संजय कपूर
करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून, 2025 को पोलो खेलते हुए मौत हो गई थी। डॉक्टर्स के मुताबिक, उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई थी। संजय की मौत के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा? इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।