भारत की 10 सबसे अमीर महिला यूट्यूबर्स, ब्यूटी से कॉमेडी तक, करोड़ों की कमाई करने वाली डिजिटल क्वीन!

भारत में महिला कंटेंट क्रिएटर्स (Female Content Creators) ने यूट्यूब (YouTube) की दुनिया में एक नया आयाम स्थापित किया है. अपनी प्रतिभा और जुनून के बल पर उन्होंने न केवल लाखों फॉलोअर्स (Huge Followers) बनाए हैं, बल्कि ब्रांड पार्टनरशिप (Brand Partnership) और विज्ञापनों (Advertisement) के जरिए शानदार आय भी अर्जित की है.

Published by DARSHNA DEEP

Top 10 Richest Female Content Creators of You Tube: सोशल मीडिया पर आज के दौर में प्रतिभा दिखाने और कमाई करने का सबसे बड़ा मंच बन चुका है.  भारत की कई महिला यूट्यूबर्स ने इस प्लेटफॉर्म पर अपनी मेहनत और क्रिएटिविटी के दम पर अपनी अलग से पहचान बनाई है. फिर चाहे वो ब्यूटी, फैशन, फूड, कॉमेडी और लाइफस्टाइल से जुड़ा कंटेंट क्यों न हो उनका कंटेंट करोड़ों दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने पर मजबूर कर देता है.  आइए जानते हैं भारत की 10 सबसे अमीर महिला यूट्यूबर्स के बारे में जिन्होंने अपने डिजिटल साम्राज्य से लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों रुपये कमाए हैं और साथ ही देशभर के घरों में अपनी अलग पहचान बनाई है. 

1. श्रुति अर्जुन आनंद

साल 2010 में मेकअप और ब्यूटी टिप्स से यूट्यूब करियर शुरू करने वाली श्रुति आज 1.2 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ भारत की सबसे टॉप यूट्यूबर्स में से एक बन चुकी हैं. फैशन, फैमिली व्लॉग्स और लाइफस्टाइल कंटेंट से उन्होंने करोड़ों की कमाई कर हर किसी का दिल जीत लिया है. 

2. निशा मधुलिका

घर-घर का नाम बन चुकी निशा मधुलिका साल 2011 से भारतीय व्यंजनों पर वीडियो बनाती आ रही हैं. उनके चैनल पर 1.47 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. बेहद ही साधारण और स्वादिष्ट शाकाहारी रेसिपी बनान उनकी पहचान बन चुकी है. 

3. कोमल पांडे

फैशन और स्टाइल की दुनिया में कदम रखने वाली कोमल पांडे साल 2017 से हर किसी के दिलों पर राज कर रही हैं.  PopXo से अपने करियर की शुरुआत कर उन्होंने अपना खुद का यूट्यूब चैनल लॉन्च किया और अब हर किसी लड़की के लिए वह फैशन आइकन बन चुकी हैं. 

4. प्राजक्ता कोली (मोस्टलीसेन)

कॉमेडी और रिलेटेबल कंटेंट के लिए प्रसिद्ध प्राजक्ता कोली को आखिर कौन नहीं जानता होगा. प्राजक्ता के यूट्यूब पर 72 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. वह न केवल यूट्यूब पर बल्कि बॉलीवुड और सोशल कैंपेन में भी काफी सक्रिय रहती हैं. 

5. अनिशा दीक्षित (रिक्शावाली)

अपने ह्यूमर और समाजिक मुद्दों पर तंज कसने के अंदाज़ के लिए सबसे ज्यादा मशहूर अनीशा के चैनल के 34.4 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. खौस तौर से युवा उन्हें बेहद ही पसंद करते हैं. 

Related Post

6. निहारिका सिंह (कैप्टन निक)

कॉमेडी वीडियोज़ और मल्टी-कैरेक्टर एक्टिंग के लिए लोकप्रिय निहारिका के 24.5 लाख फॉलोअर्स हैं. देशभर के घरों में निहारिका सिंह बेहद ही प्रसिद्ध हैं. 

7. पूजा लूथरा

स्किनकेयर, हेल्थ और वेलनेस पर केंद्रित उनके चैनल पर 76 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. उनके DIY टिप्स लाखों लोगों को बेहद ही पसंद आते हैं, जो रोजाना उनके टिप्स देखकर पालन भी करते हैं. 

8. कबिता सिंह (Kabita’s Kitchen)

साल 2014 में शुरू हुआ यह चैनल अब देखते ही देखते 1.43 करोड़ सब्सक्राइबर्स तक पहुंच चुका है. उनके घरेलू रेसिपी वीडियोज़ भारतीय रसोई में बनाए जाते हैं. उनके द्वारा बनाए गए रेसिपी की हर कोई बेहद ही तारीफ करता है. 

9. कोमल गुडन (Super Style Tips)

फैशन और ब्यूटी कंटेंट से अपनी पहचान बनाने वालीं कोमल गुडन को आखिर कौन नहीं जानता होगा. कोमल के 39 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. वह स्टाइल और स्किनकेयर से जुड़ी सलाह साझा करती हैं.

10. हिमांशी टेकवानी (That Glam Girl)

और दसवें नंबर पर हैं हिमांशी टेकवानी जिनके यूट्यूब पर 52 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और साथ ही हिमांशी फैशन और ग्लैमर कंटेंट की जानी-मानी क्रिएटर भी हैं. 

इन महिला यूट्यूबर्स ने यह साबित किया है कि क्रिएटिविटी, और लगातार मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है. अगर आप भी एक कंटेंट क्रिएटर हैं तो अपनी पूरी जी-जान लगाकर आप भी सबसे अमीर बन सकते हैं. 

DARSHNA DEEP

Recent Posts

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026

Realme C71 vs Realme C61: कौन-सा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर? फीचर्स, बैटरी और परफॉर्मेंस की पूरी तुलना

Realme C71 vs Realme C61: कम बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Realme ने दो फोन लॉन्च…

January 19, 2026