Categories: मनोरंजन

इमरान हाशमी-संजय दत्त करने वाले हैं धमाका, तीसरे नंबर वाली फिल्म का फैंस भी कर रहे इंतजार

Upcoming Movies: IMDb ने अपनी मोस्ट-एंटिसिपेटेड फिल्मों और शोज़ की लिस्ट जारी की है। टॉप पर टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की ‘Baaghi 4’ का नाम दर्ज है। जबकि, सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की ‘Param Sundari’ तीसरे स्थान पर शामिल हुई। यहां जानें अपकमिंग फिल्मों की पूरी लिस्ट

Published by Shraddha Pandey

Upcoming Movies 2025: जैसे ही शाहिद कपूर और युद्ध-थीम्ड War” और रजनीकांत स्टारर “Coolie” रिलीज़ हो गए, IMDb ने बतौर अगली बड़ी संभावनाओं का ड्राफ्ट साझा कियाइस लिस्ट में दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाने वाली फिल्मों और वेब सीरीज का जिक्र था। सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘Param Sundari’ को भी इसमें जगह मिली है, जो अब दर्शकों की उंगलियों पर इंतजार का उत्साह बुन रही है। इसके अलावा इमरान हाशमी और संजय दत्त भी अपनी अपनी कहानी लेकर पर्दे पर अपने फैंस को सरप्राइज देने वाले हैं।

1- IMDb की इस हालिया पॉपुलैरिटी-आधारित रैंकिंग में टॉप पोजिशन पर ‘Baaghi 4’ है, जिसमें टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगी।

2- इसके बाद दूसरे नंबर पर है ‘They Call Him OG’, जिसमें पवन कल्याण और इमरान हाशमी नजर आएंगे, इसे 25 सितंबर को पर्दे पर लॉन्च किया जाएगा।

3- बात करें अगली फिल्म की तो तीसरे नंबर पर ‘Param Sundari’ हैएक रोमांटिक कहानी, जिसमें दिल्ली के एक टेक-एंटरप्रेन्योर और केरल की क्लासिकल डांसर के बीच प्यार को दर्शाया गया है। यह फिल्म अब 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने को तैयार है।

4- चौथे पर फिल्म ‘Mirai’, एक तेलुगु-भाषा की साइंस-फ़िक्शन है, जिसकी फिलहाल रिलीज डेट 5 सितंबर बताई गई है।

5- इसके बाद ‘Jolly LLB 3’, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपनी कॉमिक-न्याय की जोड़ी को फिर से पर्दे पर जिएंगे। यह 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

6- छठे नंबर पर है उद्योगपति और निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ‘Nishanchi’, यह भी 19 सितंबर को रिलीज़ होने की प्लानिंग में है।

Shraddha Pandey
Published by Shraddha Pandey

Recent Posts

एसएससी एमटीएस हवलदार सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 जारी, यहां जानें परीक्षा की तारीख और डाउनलोड करने का तरीका

SSC MTS exam date 2026: भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में कुल…

January 30, 2026

UPSC IPS Story: कौन है IPS आकाश कुलहरि, जिन्होंने पहली बार में क्रैक किया UPSC, जानें उनकी कहानी

UPSC IPS Story: IPS आकाश कुलहरि की कहानी दिखाती है कि कमजोर शुरुआत भी सफलता…

January 30, 2026

Vishavdeep Singh Attri: कौन है मेजर विश्वदीप सिंह अत्री, जिन्हें मिला जीवन रक्षा पदक, क्या है इसकी वजह?

Indian Army Story: भारतीय सेना के मेजर विश्वदीप सिंह अत्री इन दिनों चर्चा में है.…

January 30, 2026