Bridgerton सीजन 4 का खुलासा! कौन है ‘लेडी इन सिल्वर’? देखिए पहला पोस्टर और जानिए कहानी”

ब्रिजर्टन सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो दर्शकों को 18वीं सदी के प्यार, शान और शिष्टाचार की दुनिया में ले जाता है सीजन 4 का पहला पोस्टर देखकर ही लग रहा है कि यह सीजन पिछले सभी सीजन से अलग होगा.

Published by Komal Singh

 नेटफ्लिक्स पर आने वाली सबसे पॉपुलर वेब सीरीज ब्रिजर्टन’ (Bridgerton) एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई है. हम आपको बता दे की इस सीरीज के तीन सीजन पहले ही रीलीज हो चुका है और लोगों को वो काफी ज्यादा पसंद आई थी. लेकिन अब जो उसके चौथे सीजन का पहला पोस्टर भी आखिरकार रीलीज हो गया है. जैसे ही पोस्टर सामने आया, जो भी इस सीरीज का वेट कर रहें थें, वो काफी ज्यादा खुश है. अब हर कोई जानने के लिए बेसब्र है कि इस बार कहानी किस दिशा में जाएगी. ब्रिजर्टन हमेशा से अपने शानदार कपड़ो, रॉयल सेटिंग और दिल को छू लेने वाले रोमांस के लिए जानी जाता है और एक बार फिर से सीरीज में आपको रॉयल लुक के साथ नए रहस्य और काफी सारा ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा. मेकर्स के अनुसार, सीजन 4 का पहला पार्ट ज्यादा इमोशनल और इंटरेस्टिंग हो गया है. तो चलिए जानते है आखिर इस आने वाले सीजन कैसा से पहले वाले के मुकाबले


आखिर पोस्टर मे दिखी
मिस्टीरियस “लेडी इन सिल्वर” कौन है ?

ब्रिजर्टन सीजन 4 के पहले पोस्टर में एक खूबसूरत और मिस्टीरियस महिला नजर आ रही है, जिसने सिल्वर रंग का शानदार गाउन पहना हुआ है. उसके हाथ में एक मास्क है, जिससे लगता है कि वह किसी मास्करेड बॉल में जाने वाली है. बैकग्राउंड में हल्की रोशनी और सुनहरी झलक है, जो पूरे माहौल को रहस्यमय बनाती है.पोस्टर के साथ लिखा गया है, प्रिय दर्शकों, तैयार हो जाइए, क्योंकि इस बार का मास्करेड बाकी सब से अलग होगा।”
यह एक सीधा संकेत है कि कहानी में कुछ बड़ा छिपा है.

बेनिडिक्ट और सोफी की कहानी

हर सीजन की तरह इस बार भी ब्रिजर्टन का फोकस एक लव स्टोरी पर होगा. हम आपको ये भी बता दे की सीजन 4 में बेनिडिक्ट ब्रिजर्टन के इर्द-गिर्द कहानी घूमेगी. इस सीरीज में वो ब्रिजर्टन परिवार का दूसरा बेटा है, जो अपनी अलग सोच के लिए जाना जाता है. इस बार उसकी जिंदगी में आने वाली है एक साधारण लेकिन बेहद दिलचस्प लड़की – सोफी बेकेट सोफी एक नौकरानी है, जो समाज की ऊंची दीवारों के बीच अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है कहानी कुछ-कुछ “सिंड्रेला” जैसी लगती है,जहां एक मुखौटे वाली पार्टी में दोनों की मुलाकात होती है और वहीं से एक जादुई प्रेम की शुरुआत होती है. लेकिन यह रिश्ता आसान नहीं होगा.

 

नेटफ्लिक्स पर कब होगी रीलीज

यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 2026 में रीलीज होगी. हालांकि अभी तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन पहली पहला भाग जनवरी में और दूसरा फरवरी 2026 में. पोस्टर के जारी होने के बाद फैंस लगातार यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या कहानी और ज्यादा बोल्ड होगी या रोमांटिक? सूत्रों के मुताबिक, इस बार कहानी में भावनाएं, रहस्य और रोमांस तीनों का बैलेंस रखा गया है.

Komal Singh

Recent Posts

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026

Realme C71 vs Realme C61: कौन-सा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर? फीचर्स, बैटरी और परफॉर्मेंस की पूरी तुलना

Realme C71 vs Realme C61: कम बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Realme ने दो फोन लॉन्च…

January 19, 2026

आखिर कौन थे वह इंजीनियर, जिनकी मौत से यूपी में मचा हड़कंप? CEO की गई कुर्सी

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में इंजीनियर की मौत…

January 19, 2026